
एंटरटेनमेंट डेस्क. अगर आप भोजपुरी फिल्मों के दीवाने हैं तो आप एक बार फिर से तैयार हो जाइए एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्म देखने के लिए। भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के राईजिंग स्टार आनन्द ओझा (Anand Ojha) और एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की अपकमिंग फिल्म ‘रण’ (Rann) का टीचर रिलीज हो गया है। फिल्म का टीजर वीडियो (Teaser Video Rann) एक्शन के डबल डोज से भरा है।
आनंद ओझा का इसमें रोल देखकर हो एक बार आप भी हैरान हो जाएंगे। इसके साथ एक्ट्रेस काजल के साथ उनकी रोमांटिक कैमिस्ट्री भी देख सकते हैं। काजल राघवानी का लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। हरफनमौला अभिनेता देव सिंह एक अलग तेवर में दिख रहे हैं। फिल्म का टीजर इसके ट्रेलर और फुल मूवी को देखने के लिए दर्शकों को एक्साइटेड करता है।
कात्यायन फिल्म्स क्रियेएशन प्राइवेट लिमिडेट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘रण’ के निर्माता अरुण कुमार मिश्रा और सह निर्माता ज्योति दिनेश पांडेय हैं। फिल्म की कहानी और पटकथा चंद्रपंत ने लिखा है। फिल्म के मुख्य कलाकार आनंद ओझा, काजल राघवानी, मनोज टाइगर, देव सिंह, सी पी भट्ट, अयाज खान, नरेंद्र खडका, हर्षित श्रीवास्तव, वंदना पांडेय और दिव्यांश हैं।
लव एक्सप्रेस में दिखे थे आंनद ओझा
आनंद ओझा की हाल ही में ‘लव एक्सप्रेस’ (Love Express Bhojpuri Movie) का भी ट्रेलर रिलीज हुआ था। फिल्म के ट्रेलर में जहां दर्शकों को आनंद ओझा (Anand Ojha) का एक्शन, अंजना सिंह (Anjana Singh) का सिनेमाई प्रेम देखने को मिला था वहीं अवधेश मिश्रा (Awdhesh Mishra) का खलनायकी वाले अंदाज की भी झलक दिखने को मिली थी।
इसे भी पढ़ें-
Kabhi Kabhie की वो खूबसूरत हीरोइन जिसे अब पहचानना भी है मुश्किल, फिल्म के ये स्टार्स छोड़ गए दुनिया
इतनी रात घर से ये काम करने निकली Malaika Arora, बिखरे बाल और इस बात को लेकर नजर आई हैरान-परेशान
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।