एक्शन और रोमांस से भरपूर है भोजपुरी फिल्म रण का टीजर,गजब दिख रही है Kajal Raghwani और Anand Ojha की कैमिस्ट्री

आनंद ओझा का इसमें रोल देखकर हो एक बार आप भी हैरान हो जाएंगे। इसके साथ एक्ट्रेस काजल के साथ उनकी रोमांटिक कैमिस्ट्री भी देख सकते हैं।  काजल राघवानी का लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अगर आप भोजपुरी फिल्मों के दीवाने हैं तो आप एक बार फिर से तैयार हो जाइए एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्म  देखने के लिए। भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के राईजिंग स्टार आनन्द ओझा (Anand Ojha) और एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की अपकमिंग फिल्म ‘रण’ (Rann) का टीचर रिलीज हो गया है। फिल्म का टीजर वीडियो (Teaser Video Rann) एक्शन के डबल डोज से भरा है।

आनंद ओझा का इसमें रोल देखकर हो एक बार आप भी हैरान हो जाएंगे। इसके साथ एक्ट्रेस काजल के साथ उनकी रोमांटिक कैमिस्ट्री भी देख सकते हैं।  काजल राघवानी का लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। हरफनमौला अभिनेता देव सिंह एक अलग तेवर में दिख रहे हैं। फिल्म का टीजर इसके ट्रेलर और फुल मूवी को देखने के लिए दर्शकों को एक्साइटेड करता है। 

Latest Videos

 

 


कात्यायन फिल्म्स क्रियेएशन प्राइवेट लिमिडेट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘रण’ के निर्माता अरुण कुमार मिश्रा और सह निर्माता ज्योति दिनेश पांडेय हैं। फिल्म की कहानी और पटकथा चंद्रपंत ने लिखा है। फिल्म के मुख्य कलाकार आनंद ओझा, काजल राघवानी, मनोज टाइगर, देव सिंह, सी पी भट्ट, अयाज खान, नरेंद्र खडका, हर्षित श्रीवास्तव, वंदना पांडेय और दिव्यांश हैं। 

लव एक्सप्रेस में दिखे थे आंनद ओझा
आनंद ओझा की हाल ही में ‘लव एक्सप्रेस’ (Love Express Bhojpuri Movie) का भी ट्रेलर रिलीज हुआ था। फिल्म के ट्रेलर में जहां दर्शकों को आनंद ओझा (Anand Ojha) का एक्शन, अंजना सिंह (Anjana Singh) का सिनेमाई प्रेम देखने को मिला था वहीं अवधेश मिश्रा (Awdhesh Mishra) का खलनायकी वाले अंदाज की भी झलक दिखने को मिली थी।

इसे भी पढ़ें- 

Kabhi Kabhie की वो खूबसूरत हीरोइन जिसे अब पहचानना भी है मुश्किल, फिल्म के ये स्टार्स छोड़ गए दुनिया

इतनी रात घर से ये काम करने निकली Malaika Arora, बिखरे बाल और इस बात को लेकर नजर आई हैरान-परेशान

आखिर क्यों शक्ति कपूर की बेटी ने ठुकरा दिया था Salman Khan का ऑफर, 16 की उम्र में ही खुल गई थी किस्मत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts