नम्रता मल्ला को साथ लेकर खेसारीलाल यादव ने बजाया ‘तबला’, लाल घाघरा के बाद वायरल हुए नया सांग

Published : Nov 01, 2022, 07:25 PM ISTUpdated : Nov 01, 2022, 07:36 PM IST
नम्रता मल्ला को साथ लेकर खेसारीलाल यादव ने बजाया ‘तबला’, लाल घाघरा के बाद वायरल हुए नया सांग

सार

नम्रता मल्ला और खेसारीलाल यादव के हिट सांग लाल घाघरा और हरमुनिया के बाद अब ये जोड़ी ‘तबला’ की थाप पर नचाने के लिए तैयार दिख रही है। उनका नया गाना ‘तबला’ आज यानि 1 नवंबर को सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज हो गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Khesarilal Yadav played 'Tabla' with Namrata Malla :  भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव और नम्रता मल्ला की जोड़ी लगातार हिट पर हिट गाने दे रहा है। लाल घाघरा और हरमुनिया के बाद अब ये जोड़ी ‘तबला’ की थाप पर नचाने के लिए तैयार दिख रही है। उनका नया गाना ‘तबला’ आज सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज हो चुका है। इस गाने को आज यानि 1 नवंबर को पटना स्थति होटल पनाश में रिलीज किया गया है, जो रिलीज के बाद से ही वायरल हो गया है। इस मौके पर खेसारीलाल यादव के साथ नम्रता माल्या मौजूद रहीं। इस गाने का टीजर पहले से ही वायरल हो रहा है और यूट्यूब पर 15 वें नंबर पर भी ट्रेंड कर रहा है। 

बेहतर तरीके से  हुआ फिल्मांकन

खेसारीलाल यादव ने ‘तबला’ गाने को बेहतरीन बताया है । एक्टर ने बताया कि इसको बहुत ही भव्यता से फिल्माया गया है, हमने इसके लिए बहुत मेहनत की है। यह गाना दर्शकों को जरुर पसंद आएगा। उन्होंने सारेगामा हम भोजपुरी को भी थैंक्स कहा, खेसारी ने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री में नए कॉन्सेप्ट के साथ गानों में विविधता के साथ भोजपुरी के मान- सम्मान को  सारेगामा हम भोजपुरी आगे बढ़ाने का काम कर रही है। इस यूट्यूब चैनल पर हमारे कई गाने आए हैं । सभी एक से बढ़ाकर एक हैं और यह लोगों को पसंद आए हैं। मुझे उम्मीद है कि तबला गाने को भी दर्शकों का प्यार मिलेगा। खेसारी ने सारेगामा हम भोजपुरी के लिए कहा कि ये यह सिर्फ एक चैनल नहीं, क्रांति है। 

 

शिल्पी राज ने दी आवाज़

वहीं, सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेश हेड बद्री नाथ झा ने कहा कि हर बार की तरह हम एक बार फिर से दर्शकों के लिए एक खूबसूरत गाना लेकर आए हैं। यह गाना सभी को जरुर पसंद आएगा । वहीं उन्होंने बताया कि गाना ‘तबला’ को खेसारीलाल यादव और शिल्पी राज ने आवाज दी है। लिरिक्स डी के दीवाना ने लिखे हैं । गीत में म्यूजिक शुभम राज का है।

ये भी पढ़ें- 
अभिषेक बच्चन संग ऐश्वर्या राय की 8 में से 5 फ़िल्में फ्लॉप, तीन 10 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाईं
500 Cr की Adipurush के मेकर्स को इस सुपरस्टारने दिया झटका, प्रभास की फिल्म को लेकर लेना पड़ा फैसला
विराट कोहली के होटल के बेडरूम का वीडियो लीक, भड़की अनुष्का शर्मा ने लगाई जमकर फटकार
6 PHOTOS: हाईट में मॉम ऐश्वर्या राय को टक्कर दे रही बेटी, आराध्या बच्चन की क्यूट स्माइल ने जीता दिल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert
JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम