नम्रता मल्ला ज़रा-ज़रा बहक गईं, डीप नेक शॉर्ट मिडी में दिखाया सेक्सी अंदाज़

नम्रता ने साल 2001 में आई फिल्म रहना है तेरे दिल में के सांग ज़रा-ज़रा बहकने दे पर डांस मूव्स दिखाए हैं। इस गीत को समीर ने लिखा था। इसका  म्यूजिक Harris Jayaraj ने तैयार किया था। इस मदभरे गाने में आवाज़ Bombay Jayashree की थी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Namrata Malla showed hot style in new video : डांसिंग स्टार और एक्ट्रेस नम्रता मल्ला का जादू उनके फैंस पर सिर चढ़कर बोल रहा है। वे हिंदी और साउथ सिनेमा की तरफ फोकस कर रहीं हैं। एक्ट्रेस अपने डांस के जरिए इंस्टा सेलेब्रिटी बन चुकी हैं।आर माधवन और दिया मिर्जा की फिल्म रहना है तेरे दिल में तो आपको याद ही होगी, इसका एक गाना - ज़रा ज़रा बहकता है, बहकने दे ,आज तो मेरा तन-बदन, ये गाना आज भी उतना ही पसंद किया जाता है। वहीं नम्रता ने इसी गाने पर डांस परफॉर्म किया है।   

नम्रता मल्ला  ग्लैमरस वर्ल्ड में एंट्री कर चुकी हैं। वहीं लेटेस्ट वीडियो में नम्रता ने रहना है तेरे दिल में फिल्म के गाने पर जमकर डांस मूव्स दिखाए हैं।  । इस गाने पर उनकी लटक-मटक और डांस मूवमेंट देखकर कोई भी हैरान हो सकता है। दरअसल ऐसा कहने की पीछे बड़ी वजह हमारे सामने है। ये डांस वीडियो रिलीज़ करने के कुछ घंटों बाद ही हज़ारों लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं कई सारे यूजर्स ने इस पर कॉमेन्ट किए हैं। एक फॉलोअर्स ने उनके इस डांस पर कहा- वाह ! तुम्हारी परफॉरमेंस ने सांग को अच्छा बना दिया

Latest Videos

रहना है तेरे दिल में फिल्म के गाने पर किया ज़बरदस्त डांस    
नम्रता मल्ला (Namrita Malla) डांस में महारत रखती हैं। वे इस स्किल का बेहतरीन इस्तेमाल करना भी जानती हैं। नम्रता की हॉट फोटोज और सेक्सी डांस की वजह से उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती जा रही है। एक्ट्रेस ने साल 2001 में रिलीज़ हुई  Gautham Vasudev Menon निर्देशित फिल्म रहना है तेरे दिल में (Rehnaa Hai Terre Dil Mein) के एक गाने ज़रा-ज़रा बहकने दे पर डांस मूव्स दिखाए हैं। इस गाने को समीर  ने लिखा था। इसका  म्यूजिक,  संगीतकार Harris Jayaraj ने तैयार किया था। आवाज़ Bombay Jayashree की थी। हालंकि नम्रता ने इसके साउथ वर्जन पर अपनी परफॉरमेंस दी है। 

 

  नम्रता मल्ला ने दिखाए गजब एक्सप्रेशन
नम्रता मल्ला ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो क्लिप शेयर की है, उसमें में वे ग्रे प्रिंटेड मिनी मिडी में नज़र आ रही हैं । इसके साथ उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं। एक्ट्रेस नम्रता ने न्यूड मेकअप किया हुआ है। डांस विडियो की इस छोटी सी क्लिप में उन्होंने अपने बदन का पुर्जा-पुर्जा मूव करके दिखाया है।  वे अपने चेहरे के हावभाव, आंखों से इशारे करते नज़र आ रही हैं।   

ये भी पढ़ें

कोई 230 तो किसी का था 140 किलो वजन, अर्जुन कपूर से फरदीन खान तक, ऐसे फैट टू फिट हुए ये 8 स्टार्स

कभी सलमान खान का हाथ पकड़ आगे बढ़े थे अर्जुन कपूर लेकिन इश्कबाजी ने बना दिया भाईजान का दुश्मन

4 साल से घर बैठे हैं शाहरुख खान फिर भी कम नहीं हुए ठाठ-बाट, प्रॉपर्टी भी बढ़कर हो गई इतने करोड़

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025