नम्रता मल्ला ने 'नाग डसे डस जाए' पर दिखाए सेक्सी मूव्स, वीडियो में देखें हॉट अंदाज़

नम्रता मल्ला (Namrita Malla) ने साल 1999 में रिलीज़ हुई सुभाष घर्ई निर्देशित फिल्म ताल (Taal )के एक गाने कहीं आग लगे लग जाए (Kahin Aag Lage Lag Jaave ) पर डांस मूव्स दिखाए हैं। इस गाने को आनंद बख्शी ने लिखा था। इसका दमदार संगीत प्रसिध्द संगीतकार एआर रहमान ने तैयार किया था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Namrata Malla showed hot style in the video :  एक्ट्रेस नम्रता मल्ला भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बाद हिंदी और साउथ सिनेमा की तरफ अपना रुख कर रही हैं। इस सफर में वे बोल्ड और ग्लैमरस दुनिया में एंट्री कर चुकी हैं। ताज़ा वीडियो में नम्रता ने ताल फिल्म के गाने आग लगे लग जाए, कोई गगन गिरे गिर जाए गाने पर जमकर डांस मूव्स दिखाए हैं। इस गाने पर उनकी थिरकन और बॉडी मूवमेंट देखकर किसी को भी पसीना आ सकता है।  हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि डांस क्लिप अपलोड करने के कुछ घंटों बाद ही उन्हें 10 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं कई सारे यूजर्स ने इस पर ज़बरदस्त कॉमेन्ट किए हैं। 
ताल फिल्म के गाने पर किया ज़बरदस्त डांस    

नम्रता मल्ला (Namrita Malla) के पास ज़बरदस्त डांस स्किल है। वे इस खूबी का बेहतरीन  इस्तेमाल भी करती हैं। मल्ला की हॉट फोटोज और सेक्सी डांस के दीवानों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं एक्ट्रेस भी इस बात को बखूबी समझती हैं कि उनकी इसी अदा पर फैंस फिदा हो जाते हैं। एक्ट्रेस ने साल 1999 में रिलीज़ हुई सुभाष घर्ई निर्देशित फिल्म ताल (Taal )के एक गाने कहीं आग लगे लग जाए (Kahin Aag Lage Lag Jaave ) पर डांस मूव्स दिखाए हैं। इस गाने को आनंद बख्शी ने लिखा था। इसका दमदार संगीत प्रसिध्द संगीतकार एआर रहमान ने तैयार किया था। 

Latest Videos

 

 

 

नम्रता मल्ला ने डांस फ्लोर पर लगाई आग
नम्रता मल्ला ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें में वे काली प्रिंटेड ब्रा पहनी हैं, जो एक घागे पर लटकी हुई है। वहीं इसके साथ उन्होंने माइक्रो मिनी पेंट पहना है। इसके साथ उन्होंने कसकर जूड़ा बांधा हुआ है। एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप किया हुआ है। कहीं आग लगे लग जाए, गाने पर डांस करते हुए उन्होंने जबरदस्त डांस स्किल दिखाया है। छोटी सी क्लिप का हरेक डांस मूव्स देखने लायक है। वे कभी कमर लचकाती हैं तो कभी आंखों से इशारे करती दिखती हैं। 

यूजर्स ने बताया sexy figar 
फैन्स इसपर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा- Aag to dekhte hi lag gai । एक दूसरे यूजर्स ने लिखा- Wow osm hot & sexy figar लिखते हुए ढेर सारे किस के इमोजी शेयर किए हैं । किसी ने उन्हें सेक्सी बाला तो  किसी ने अमेजिंग लिखा है।

ये भी पढ़ें

कोई 230 तो किसी का था 140 किलो वजन, अर्जुन कपूर से फरदीन खान तक, ऐसे फैट टू फिट हुए ये 8 स्टार्स

कभी सलमान खान का हाथ पकड़ आगे बढ़े थे अर्जुन कपूर लेकिन इश्कबाजी ने बना दिया भाईजान का दुश्मन

4 साल से घर बैठे हैं शाहरुख खान फिर भी कम नहीं हुए ठाठ-बाट, प्रॉपर्टी भी बढ़कर हो गई इतने करोड़

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News