आज रात मां राबड़ी के साथ छत पर खड़े होकर लालटेन जलाएंगे तेजस्वी, जनता से की ये अपील

नेता प्रतिपक्ष ने मंगलवार की रात 9 बजे फेसबुक लाइव में यह संदेश दिया है। कहा कि यह राजद का आंदोलन नहीं है। बेरोजगार युवक और कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं ने यह आंदोलन शुरू किया है। जिसका उनका दल भरपूर समर्थन करता है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 9, 2020 4:35 AM IST

पटना (Bihar) । नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपील की है कि बेरोजगारी और सरकारी संस्थाओं के निजीकरण के खिलाफ राज्यवासी आज रात 9 बजे 9 मिनट तक के लिए घर का लाइट ऑफ कर एक दीया, लालटेन या मोमबत्ती जलाएं। वह खुद अपनी मां राबड़ी देवी के साथ तय समय पर अपनी छत पर लालटेन लेकर खड़ा रहेंगे। बता दें कि दो दिन पहले सीएम नीतीश ने अपने वर्चुअल रैली में कहा था अब घर-घर बिजली है, किसी को लालटेन की जरूरत नहीं।

राजद का नहीं है आंदोलन
नेता प्रतिपक्ष ने मंगलवार की रात 9 बजे फेसबुक लाइव में यह संदेश दिया है। कहा कि यह राजद का आंदोलन नहीं है। बेरोजगार युवक और कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं ने यह आंदोलन शुरू किया है। जिसका उनका दल भरपूर समर्थन करता है। 

मौका मिला तो कोई काबिल नहीं होगा बेरोजगार
तेजस्वी ने कहा कि अगर राजद को मौका मिला तो किसी भी जाति धर्म का कोई काबिल युवक बेरोजगार नहीं रहेगा। इसके लिए विशेषज्ञों की टीम रोडमैप बना रही है। जल्द ही हम रोडमैप के साथ युवकों के सामने आएंगे। ऐसे भी पार्टी ने बेराजगार युवकों के निबंधन के लिए वेबसाइट और टोलफ्री नम्बर जारी कर दिया है। 

Share this article
click me!