शिक्षक और स्नातक एमलसी के लिए आठ सीटों पर चुनाव होना है। इनमें स्नातक के पटना, तिरहुत, कोसी और दरभंगा है। इसी तरह शिक्षक क्षेत्र में पटना, दरभंगा, तिरहुत और सारण है।
पटना (Bihar) । लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav ) इस बार छपरा (Chapra) से विधान परिषद चुनाव (Legislative council election) में किस्मत आजमा रहे हैं। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया है। बता दें कि यह राजद के सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव नहीं है। बल्कि, छपरा जिले के मढौरा के लालू प्रसाद यादव हैं। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव फिलहाल चारा घोटाले से जुड़े मामले में सजायाफ्ता है और रांची में सजा काट रहे हैं। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में छपरा के ये लालू प्रसाद यादव अपने आप में लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं
राष्ट्रपति तक का लड़ चुके है चुनाव
मढ़ृौरा निवासी लालू प्रसाद यादव नगर पंचायत से लेकर राष्ट्रपति चुनाव तक में अपना भाग्य आजमा चुके हैं। ये बात अलग है कि इसे आज तक सफलता नहीं मिली है। वह पिछले लोकसभा चुनाव में छपरा सीट से बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ भी चुनाव लड़ा थे, जिसमें उनको हार का सामना करना पड़ा।
जानें किस साल लड़े थे कौन चुनाव
-2001 में वार्ड पंचायत चुनाव लड़े और हार गए।
-2006 और 2009 तक वार्ड पंचायत का चुनाव लड़े और हार गए।
-2009 में वो लालू यादव के खिलाफ भी चुनाव लड़े और हार गए।
- 2014 में लोकसभा चुनाव लड़े और हार गए।
-2015 में विधानसभा चुनाव लड़े और हार गए।
- 2016 में एमलसी के लिए चुनाव लड़े और हार गए।
-2017 में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में भी नामांकन किया।
-2019 में लोकसभा चुनाव लड़े और हार गए।
8 सीटों पर हो रहा है चुनाव
शिक्षक और स्नातक एमलसी के लिए आठ सीटों पर चुनाव होना है। इनमें स्नातक के पटना, तिरहुत, कोसी और दरभंगा है। इसी तरह शिक्षक क्षेत्र में पटना, दरभंगा, तिरहुत और सारण है।
चुनाव कार्यक्र पर एक नजर
नामांकन की अंतिम तिथि -05 अक्टूबर
नाम वापसी की अंतिम तिथि- 8 अक्टूबर
मतदान की तिथि- 22 अक्टूबर
मतदान का समय-सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक
मतगणना की तिथि- 12 नवंबर