
सहरसा (Bihar ) । राजनीति में अधिकारी भी खूब रूचि ले रहे हैं। वे इसके लिए अपनी नौकरी तक को छोड़ दे रहे हैं। अब कुछ इसी तरह सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड में बीडीओ रहे डॉ. गौतम कृष्ण (Dr. Gautam Krishna) ने भी नौकरी से त्यागपत्र दे दिया है। वो आरजेडी (RJD) से चुनाव लड़ना चाहते हैं। बता दें कि हाल ही में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय (DGP Gupteshwar Pandey) ने भी नौकरी से वीआरएस लेकर राजनीति में इंट्री की है। उन्होंने जेडीयू (JDU) की सदस्यता ग्रहण की है।
आरजेडी की ली सदस्यता
डॉ. गौतम कृष्ण ने आरजेडी की सदस्यता ग्रहण की है। वे महिषी विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी कर रहे हैं। हालांकि, अभी यह कहना मुश्किल है कि उन्हें टिकट मिलेगा भी या नहीं। लेकिन वो अपनी प्रबल दावेदारी का दावा ठोककर प्रचार कर रहे हैं।
इसलिए लड़ रहे चुनाव
पूर्व बीडीओ गौतम कृष्ण कहते हैं कि कि जो अभी वर्तमान सरकार है उसका सबकुछ उलट-पुलट और भ्रष्टाचार युक्त है। ईमानदारी से काम करने वालों को प्रताड़ित किया जाता है। इसलिए वह भय, भूख, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जनता के बीत आए हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।