बिहार में बोले जेपी नड्डा-किसान कानून से अन्नदाता हुए आजाद, मोदी और नीतीश ने बदली राजनीति की संस्कृति

Published : Oct 11, 2020, 04:07 PM ISTUpdated : Oct 11, 2020, 04:43 PM IST
बिहार में बोले जेपी नड्डा-किसान कानून से अन्नदाता हुए आजाद, मोदी और नीतीश ने बदली राजनीति की संस्कृति

सार

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लालू प्रसाद यादव के शासन काल की तुलना अंधकार युग से की। उन्होंने कहा कि उनके शासनकाल में तब शाम 6 बजे के बाद पटना के डाकबंगला चौराहा पर खड़ा होना मुश्किल होता था। डॉक्टर अपने घर से क्लिनिक के लिए निकलते थे तो उन्हें पता नहीं होता था कि शाम को वापस घर आकर बच्चों से मिल पाएंगे या नहीं। कोई काम के लिए बाहर जाता तो उसे इस बात का विश्वास नहीं रहता था कि लौटने पर घर की प्रॉपर्टी वापस मिलेगी या नहीं। 

पटना (Bihar ) ।  भाजपा अध्यक्ष (BJP President)  जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि किसान कानून लाकर नरेंद्र मोदी ने भारत के किसान को किया आजाद कर दिया। अब अन्नदाता को अपनी मेहनत का हिसाब लेने के लिए जगह-जगह चक्कर नहीं काटने होंगे। वह आज गया के गांधी मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने भारत और बिहार की राजनीति की संस्कृति बदल दी है। जाति और मजहब के आधार पर कांग्रेस पार्टी वोट बैंक की राजनीति करती थी। 

लालू के राज में था अंधकार युग
जेपी नड्डा ने लालू प्रसाद यादव के शासन काल की तुलना अंधकार युग से की। उन्होंने कहा कि उनके शासनकाल में तब शाम 6 बजे के बाद पटना के डाकबंगला चौराहा पर खड़ा होना मुश्किल होता था। डॉक्टर अपने घर से क्लिनिक के लिए निकलते थे तो उन्हें पता नहीं होता था कि शाम को वापस घर आकर बच्चों से मिल पाएंगे या नहीं। कोई काम के लिए बाहर जाता तो उसे इस बात का विश्वास नहीं रहता था कि लौटने पर घर की प्रॉपर्टी वापस मिलेगी या नहीं। आज मैं फ्रेजर रोड से गुजर रहा था मैंने साथ मौजूद लोगों से पुराने समय के प्रसिद्ध होटलों के बारे में पूछा तो पता चला कि सभी होटल बंद हो गए। होटल के मालिक लालू राज में बिहार से चले गए। नड्डा ने कहा कि उजाले की इज्जत तब तक रहती है जबतक अंधेरे का अहसास हो। हमने लालू यादव के शासनकाल के उस समय को देखा है, आज बिहार में विकास की गंगा बह रही है।

70 साल में कांग्रेस ने की केवल जात की राजनीति
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 70 साल में उन्होंने केवल जात के आधार पर राजनीति की। लेकिन, मोदी जी ने देश और राजनीति की संस्कृति बदली। 

 

 


कांग्रेस के 70 साल पर भारी रहा एनडीए के 5 साल का कार्यकाल
जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के 70 साल में बिहार को सिर्फ 4 मेडिकल कॉलेज दिए गए थे। लेकिन, 2014-20 तक राज्य को 14 मेडिकल कॉलेज मिले हैं और 11 पर काम चल रहा है। आज बिहार में विकास के नए आयाम लिखे जा रहे हैं। इस विकास को चलायमान रखना ये हमारी और आपकी जिम्मेदारी है। 

नीतीश के हाथ में सुरक्षित है बिहार
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह देश का नेतृत्व नरेंद्र मोदी जी के हाथ में सुरक्षित है उसी तरह बिहार का नेतृत्व नीतीश जी के हाथ में सुरक्षित हो। हम सबको मिलकर ये तय करना है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनाएंगे।उन्होंने कहा कि पहले बिहार के लोग जब बाहर जाते थे तो उन्हें डर रहता था कि कोई उनके संपत्ति को न हड़प ले, लेकिन आज बिहार में विकास की गंगा बह रही है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Patna Weather Today: पटना में मकर संक्रांति पर कड़ाके की ठंड, जानिए 14 जनवरी को कितना गिरेगा तापमान
बिहार में लेडी पावर: तैयार महिलाओं की 'ड्राइविंग फोर्स', सरकार की शानदार स्कीम