चिराग ने कहा-पीएम बनने का सपना देख रहे नीतीश, शराब माफिया से मिलकर बटोर रहे पैसा

एक दिन पहले चुनावी सभा में भी चिराग पासवान ने कहा था कि शराब बंदी का इस्तेमाल विरोधियों को फंसाने के लिए किया जा रहा है। सात निश्चय योजनाओं में लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है। चुनाव बाद प्रदेश में अगर भाजपा-लोजपा की सरकार बनी तो सात निश्चय कार्यक्रम में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी और यदि मुख्यमंत्री दोषी पाए गए तो उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डाला जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Oct 27, 2020 4:46 AM IST / Updated: Oct 27 2020, 10:22 AM IST

पटना (Bihar)। लोजपा (LJP) प्रमुख चिराग पासवान (Chiarag Paswan) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर लगातार हमला बोल रहे हैं। अब ट्वीट करके सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है कि वो पीएम बनने का सपना देख रहे हैं। साथ ही आरोप लगाया कि है सीएम शराब माफिया (liquor baron) से मिलकर पैसा बटोर रहे हैं।

चिराग ने लगाए सीएम पर ये आरोप
चिराग पासवान ने अपने ट्टीट में लिखा है कि शराब  बंदी कानून के तहत नादान लोगों को साजिशन फंसाया जा रहा है, ताकि सत्ता के खिलाफ कोई बोले तो उसे शराब तस्कर बनाकर जेल में डाल दिया जाए। शराब माफिया के साथ मिलकर नीतीश कुमार अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए पैसा बटोर रहे हैं। वह प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं।

..तब जेल जाएंगे सीएम नीतीश
एक दिन पहले चुनावी सभा में भी चिराग पासवान ने कहा था कि शराब बंदी का इस्तेमाल विरोधियों को फंसाने के लिए किया जा रहा है। सात निश्चय योजनाओं में लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है। चुनाव बाद प्रदेश में अगर भाजपा-लोजपा की सरकार बनी तो सात निश्चय कार्यक्रम में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी और यदि मुख्यमंत्री दोषी पाए गए तो उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डाला जाएगा।
 

Share this article
click me!