कोरोना से संक्रमित सुशील मोदी ने ट्टीट किया मोदी-नीतीश का नया गाना, लालू पर किया ऐसे हमला

बीजेपी बिहार ने भी एक वीडिया ट्टीट किया है, जिसमें गाने के माध्यम से राजनीति की दिशा व दशा बदलने की बात कही गई है, जिसके बोल हैं, राजनीति की दिशा व दशा बदली, जात-पांत की बात हटाई, विकास की बुलवाई बोली! जात-पांत की बात हटाई, विकास की बुलवाई बोली!...हमें अपने नायक पर गर्व है, बिहार अपने पीएम के साथ है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2020 4:05 AM IST / Updated: Oct 23 2020, 09:47 AM IST

पटना (Bihar) । कोरोना से संक्रमित बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी (Deputy CM Sushil Modi) एम्स से लगातार ट्टीट कर रहे हैं। उनके ट्टिटर पर एक के बाद एक पोस्ट हो रहे हैं। जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। इनमें एक वीडियो भी शामिल है, जिसमें  गीत के माध्यम से कहा गया है कि मोदी ने देश का बढ़ाया मान, नीतीश ने बिहार का जगाया सम्मान, भाजपा है तो विश्वास है, सुशासन बाबू ने सब दुशासन बाबू का काम तमाम, अब बिहार के अच्छे दिन जागे है..।

 

Latest Videos

डिप्टी सीएम ने गिनाई उपलब्धियां
डिप्टी सीएम ने अपने ट्टीट में उपलब्धियां भी गिनाया है, जिसमें करीब 86 वर्षों के बाद 516 करोड़ रुपए की लागत से बने कोसी मेगा ब्रिज का भी जिक्र प्रमुखता से किया है। इसके अलावा IIM मैनेजमेंट कॉलेज का निर्माण कार्य पूर्ण होने की जानकारी भी शामिल हैं। डिप्टी सीएम ने अपने ट्टीट में लिखा है कि एनडीए सरकार ने आम आदमी के सपनों को पंख लगाते हुए गया में नव निर्मित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का किया निर्माण भी शामिल है। इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी का उन्होंने आभार भी व्यक्त किया है।  

बीजेपी बिहार ने भी ये गाना किया ट्टीट
बीजेपी बिहार ने भी एक वीडिया ट्टीट किया है, जिसमें गाने के माध्यम से राजनीति की दिशा व दशा बदलने की बात कही गई है, जिसके बोल हैं, राजनीति की दिशा व दशा बदली, जात-पांत की बात हटाई, विकास की बुलवाई बोली! जात-पांत की बात हटाई, विकास की बुलवाई बोली!...हमें अपने नायक पर गर्व है, बिहार अपने पीएम के साथ है।

आज पीएम मोदी करेंगे बिहार में यहां तीन सभाएं
बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर को सुबह लगभग साढ़े नौ बजे गया पहुंच जाएंगे। वहां से सासाराम के लिए रवाना होंगे। सासाराम में सुबह लगभग साढ़े दस बजे से उनका संबोधन शुरू होगा, जो 45 मिनट का होगा। वहां से गया के लिए रवाना होंगे। वहां  पीएम दोपहर लगभग सवा बारह बजे से एक बजे तक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। गया में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वे भागलपुर के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर लगभग ढाई बजे भागलपुर हवाई अड्डा परिसर पहुंच जाएंगे। पीएम भागलपुर में दोपहर 2.40 से 3.25 तक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यहां से गया के लिए रवाना होंगे और गया से शाम 4.55 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
अब क्या करेंगी CM Atishi ? क्या दिल्ली वाले देखेंगे एक नया सियासी ड्रामा
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी