तेजस्वी का पलटवार, कहा-जंगल राज की बात करने वाले नीतीश के कार्यकाल में चरम पर अपराध

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के इस सरकार की विदाई इस बार तय है। इस बार गरीबों-नौजवानों की सरकार बनेगी। कहा कि हम मुख्यमंत्री तभी बनेंगे जब डबल इंजन की सरकार को आप सभी अपने वोट से हटाएंगे। 

पटना (Bihar ) । नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव भी एक के बाद एक सभाएं कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के जंगलराज वाले बयान का पलटवार किया है। कहा है कि जंगल राज की बात करने वाले नीतीश कुमार के कार्यकाल में अपराध अपने चरम पर है। लोग अपराध से परेशान हो गए हैं। बिहार के इस सरकार की विदाई इस बार तय है। इस बार गरीबों-नौजवानों की सरकार बनेगी। कहा कि हम मुख्यमंत्री तभी बनेंगे जब डबल इंजन की सरकार को आप सभी अपने वोट से हटाएंगे। 

तीर नहीं मिसाइल का आ गया जमाना
तेजस्वी यादव ने बाहुबली नेता और आरजेडी के मोकामा से प्रत्याशी अनंत सिंह के पक्ष में भी चुनावी सभा की। जहां उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार गरीबी दूर नहीं कर पाई और न ही पलायन रोक पाई। मोकामा की जनता ने तय कर लिया है कि नीतीश सरकार की विदाई तय है।  नीतीश कुमार कहते हैं कि लालटेन का युग चला गया, लेकिन उनको समझ नहीं आता है कि तीर का जमाना चला गया है। अब तो मिसाइल का जमाना है। सरकार ने तो तीर से गरीबों, नौजवानों को छलनी किया है। बेरोजगारी के अंधेरे को दूर करने के लिए लालटेन जरूरी है।
 

Latest Videos

थक चुके हैं नीतीश जी, कुर्सी से चिपककर बिता रहे उम्र

तेजस्वी यादव ने ट्टीट किया है, जिसमें लिखा है कि आदरणीय नीतीश कुमार जी थक चुके है। येन केन प्रकारेण कुर्सी से चिपक कर उम्र बिताने के सिवाय उनके जीवन का अब कोई ध्येय नहीं है। उन्हें युवाओं, किसानों, मज़दूरों, छात्रों, महिलाओं और गरीबों की कोई चिंता नहीं है। वो कुर्सी को ही प्रथम और अंतिम सत्य मान चुके है।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Earthquake : 'सब हिले-डुले लगा, पंखा डोले लगा' पहले नहीं सुनी होगी ऐसी आंखोंदेखी #Shorts
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
महाकुंभ 2025: दुल्हन की तरह सजी प्रयागराज में योगी ने पेड़ों को भी नहीं छोड़ा
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
Asaram Bail News : इन शर्तों के साथ आसाराम बापू को मिली जमानत