शिवहर जिले में एक प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि गया में भी पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार पर जानलेवा हमला हुआ था। बिहार में दूसरे फेज की वोटिंग 3 जबकि तीसरे चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होनी है।
पूर्णिया (Bihar) । दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के पहले एक बड़ी खबर आ रही है। अब एक और प्रत्याशी पर बदमाशों ने हमला किया। इस बार उपेंद्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha) की पार्टी रालोसपा (RLSP) के उम्मीदवार पर बीती रात फायरिंग की घटना सामने आई है। आरोप है कि इस वारदात को तब अंजाम दिया गया, जब वो अपने कार्यालय में मौजूद थे। हालांकि धमदाहा के रालोसपा प्रत्याशी रमेश कुशवाहा (Ramesh Kushwaha इस गोलीबारी में बाल-बाल बच गए। घटना जिले के मधुबनी ओपी के मेहता चौक के पास स्थित रालोसपा के जिला कार्यालय में हुई है।
पहले भी एक प्रत्याशी की हो चुकी है हत्या
शिवहर जिले में एक प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि गया में भी पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार पर जानलेवा हमला हुआ था। बिहार में दूसरे फेज की वोटिंग 3 जबकि तीसरे चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होनी है।
बाइक सवार ने चलाई गोलियां
रमेश कुशवाहा रालोसपा के जिलाध्यक्ष भी हैं और धमदाहा के रालोसपा प्रत्याशी भी हैं। उनका आरोप है कि मीरगंज की तरफ से प्रचार कर वो पूर्णिया लौट रहे थे तभी बाइक सवार उनका पीछा कर रहे थे। कार्यालय पहुंचने के बाद नकाबपोश दो बाइक सवारों ने उनके ऊपर दो गोली चलाई। वहीं, कार्यालय के दीवार और दरवाजे पर अभी भी गोलियों के निशान हैं। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है।
ऐसे बची जान
रमेश कुशवाहा के मुताबिक गोली दीवार और दरवाजे में लगी है। वो लोग छिप गए जिस कारण बाल-बाल बच गए। उन्होंने बताया कि उनके ऊपर तीन दिन पहले भी हमला हुआ था। उन्होंने सिक्योरिटी के लिए पहले भी आवेदन दिया था। उनकी लोकप्रियता से विपक्षी घबरा गए हैं और उन पर हमला करवा रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
बिहार में आज पीएम नरेंद्र मोदी की ताबड़तोड़ 4 सभाएं, कल होगी दूसरे चरण की वोटिंग