बीजेपी कोटे से मिली इन 11 सीटों पर मुकेश साहनी ने घोषित किए प्रत्याशी, जानें-किसे कहां से मिला टिकट

नीतीश कुमार ने अपने 122 सीटों में से 7 सीटें जीतन राम मांझी की हम पार्टी को दी है, जबकि बीजेपी ने वीआईपी पार्टी को अपने हिस्से के 121 सीटों में से 11 सीटें दी है। इन 11 सीटों के साथ बीजेपी ले मुकेश सहनी को एक एमएलसी का सीट भी दिया है यानी एनडीए अगर सरकार में आई एक आई तो उच्च सदन में एक सदस्य वीआईपी पार्टी का होगा।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2020 12:20 PM IST / Updated: Oct 15 2020, 05:51 PM IST

पटना (Bihar) । बीजेपी कोटे से मिली 11 सीटों पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने आज अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। इस सूची में वीआईपी अध्यक्ष मुकेश साहनी का भी नाम है, जो सिमरी बख्तियारपुर से खुद चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि एक दिन पहले ही बीजेपी ने अपने कोटे की सभी 110 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी।

कौन कौन है वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार
सिमरी बख्तियारपुर से वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी, बलरामपुर से अरुण कुमार झा ब्रह्मपुत्र से जयराज चौधरी, मधुबनी से सुमन महासेठ, अलीनगर से मिश्री लाल यादव, साहिबगंज से राजीव कुमार सिंह, बनियापुर से वीरेंद्र कुमार ओझा, गौडाबौराम से श्रीमती स्वर्णा सिंह, सुगौली से रामचंद्र सहनी, और बोचहां से मुसाफिर पासवान को टिकट दिया है।

Latest Videos

यह भी जानें
नीतीश कुमार ने अपने 122 सीटों में से 7 सीटें जीतन राम मांझी की हम पार्टी को दी है, जबकि बीजेपी ने वीआईपी पार्टी को अपने हिस्से के 121 सीटों में से 11 सीटें दी है। इन 11 सीटों के साथ बीजेपी ले मुकेश सहनी को एक एमएलसी का सीट भी दिया है यानी एनडीए अगर सरकार में आई एक आई तो उच्च सदन में एक सदस्य वीआईपी पार्टी का होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut