पीएम मोदी ने सुनाई बिहार में जंगलराज की ये कहानी, तेजस्वी को बताया जंगलराज का युवराज

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए एनडीए के विरोध में खड़े लोगों के पास ना तो तथ्य हैं और ना तर्क। राष्ट्रहित और जनहित के लिए उठाए गए, हर कदम का विरोध करना, हताशा-निराशा का वातावरण पैदा करना, नकारात्मकता-नकारात्मकता-नकारात्मकता यही इनकी रणनीति है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 1, 2020 10:07 AM IST / Updated: Nov 01 2020, 04:34 PM IST

पटना (Bihar) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज बगहा में चुनावी रैली की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों को सामने से सजाते नहीं थे, बड़े घर बनाते नहीं थे, अपने ही घर को सामने से पुराना करके रखते थे। उन्हें डर था, खौफ था। घर जितना अच्छा, किडनैपिंग उतनी जल्दी। घर जितना बड़ा, रंगदारी भी उतनी बड़ी। ये हाल कर दिया था इन लोगों ने बिहार का।

गाड़ी खरीदते ही खुद लगा देते थे खरोंच
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के लोग भूल नहीं सकते जंगलराज के वो दिन। लोग अपनी नई गाड़ियां खरीदने के बाद शोरूम से बाहर निकलने से पहले ही उस पर खुद खरोंच लगा देते थे। सोचिए, अपनी चमचमाती गाड़ी का पेंट लोग खुद खराब कर देते थे। कई बार खुद ही शोरूम में खड़ी अपनी कार में डेंट लगा देते थे।

इस कारण नहीं कर पाते थे शिकायत
पीएम ने कहा कि बिहार ने वो दिन भी देखे हैं जब रंगदारी की शिकायत करने के लिए, लोग किसी के पास जाते थे, तो उन्हें डबल रंगदारी देनी पड़ती थी। गाड़ी लूटी जाने की शिकायत करने के लिए लोग, जिसके पास अर्जी लेकर जाते थे, वो खुद लुटेरों के साथ घर में बैठा मिलता था।

गरीबों का दुख कभी नहीं समझा
प्रधानमंत्री ने कहा कि इन लोगों ने गरीब के दुख को कभी समझा ही नहीं। इन लोगों ने हमारे रेहड़ी, ठेले, पटरी पर काम करने वाले लाखों स्वाभिमानी छोटे व्यवसाइयों को भी अपने हाल पर छोड़ दिया था। अब देश के इतिहास में पहली बार इन छोटे व्यवसाइयों की सुध ली गई है, उनको बैंकों से, बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा गया।

विपक्ष के पास न तर्क है और न ही तथ्य
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए एनडीए के विरोध में खड़े लोगों के पास ना तो तथ्य हैं और ना तर्क। राष्ट्रहित और जनहित के लिए उठाए गए, हर कदम का विरोध करना, हताशा-निराशा का वातावरण पैदा करना, नकारात्मकता-नकारात्मकता-नकारात्मकता यही इनकी रणनीति है।

स्वार्थ की सिद्धि के लिए बोलते हैं झूठ
पीएम ने कहा कि जब जम्मू कश्मीर से धारा-370 हटाई गई तब भी इन्होंने (विपक्ष) यही कहा कि कश्मीर में आग लग जाएगी...खून की नदियां बह जाएंगी... न जाने क्या क्या बोला गया...। झूठ बोलकर, लोगों को डराकर ये लोग हमेशा अपने स्वार्थ की सिद्धि करते रहे हैं, आप लोगों का विश्वास तोड़ते रहे हैं। जब नागरिकता संशोधन कानून आया तो इन्होंने झूठ फैलाया कि बहुत सारे भारतीयों की नागरिकता चली जाएगी। अब एक साल होने को है, लेकिन क्या किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता गई।

चंपारण को लेकर कही ये बातें
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि चंपारण एक प्रकार से भारत की आस्था-आध्यात्म और हमारे सामर्थ्य को परिभाषित करने वाली धरती है। यहां बुद्ध के निशान भी हैं। यहां से भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को भी नई दिशा मिली। चंपारण की ये पूज्य बापू के सत्याग्रह की धरती है। आज जब आत्मनिर्भर भारत अभियान के लक्ष्य को लेकर देश आगे बढ़ रहा है तो इसमें भी चंपारण अहम भूमिका निभाने वाला है। असल में बापू ने यहीं से स्वाबलंबन को सत्याग्रह का व्यापक हिस्सा बनाया था। यहीं से गांधीजी ने गांव के स्वाबलंबन के अपने विजन को आगे बढ़ाया।

यह भी पढ़ें

-पीएम मोदी ने कहा-जंगलराज का पीछा छोड़ चुका है बिहार

बिहार चुनावःपीएम मोदी ने इस वजह से लिया सेशेल्स के राष्ट्रपति वैवेल रामकलावन का नाम,135 साल पुरानी है ये कहानी

पीएम मोदी ने कहा- जंगलराज के युवराज क्या बिहार में दे सकते हैं उचित माहौल का विश्वास

पीएम मोदी ने बिहार में कही 10 ये बड़ी बातें, तेजस्वी को बताया जंगलराज का युवराज

बिहार में पीएम मोदी, कहा- मां, तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है

Share this article
click me!