ऐश्वर्या राय को देख नीतीश की सभा में लगने लगे लालू यादव जिंदाबाद के नारे, फिर गुस्से में सीएम ने कही ये बातें

Published : Oct 21, 2020, 06:25 PM ISTUpdated : Oct 21, 2020, 06:27 PM IST
ऐश्वर्या राय को देख नीतीश की सभा में लगने लगे लालू यादव जिंदाबाद के नारे, फिर गुस्से में सीएम ने कही ये बातें

सार

ऐश्वर्या राय ने कहा कि मेरे पिता चंद्रिका राय को परसा से जिताएं और सीएम नीतीश कुमार को फिर एक बार मुख्यमंत्री बनाएं। मुझे उम्मीद है कि आप ऐसा ही करेंगे, क्योंकि यह परसा के मान सम्मान का बात है। मैं कुछ दिनों में आपके बीच आऊंगी।  

छपरा (Bihar ) । बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार का दौर चल रहा है। जेडीयू प्रत्याशियों के प्रचार के लिए सीएम नीतीश कुमार सभा कर रहे हैं। आज वे तेज प्रताप के ससुर और लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय के लिए सभा करने परसा विधानसभा के डेरनी पहुंचे थे। बता दें कि वो जेडीयू से प्रत्याशी हैं। मंच पर उनकी बेटी ऐश्वर्या राय सीएम को पैर छूकर अपनी बात रखना शुरू की, तभी कुछ लोग 'लालू जिंदाबाद' के नारे लगाने लगे। वहीं, कुछ लोगों ने चारा चोर लालू यादव जिंदाबाद के भी नारे लगाए। इधर, अपनी सभा के दौरान इस तरह की नारेबाजी सुनकर नीतीश कुमार भड़क गए और मंच पर से ही फटकार लगाने लगे।

गुस्से में सीएम ने कही ऐसी बातें
सीएम नीतीश कुमार माइक संभालकर कहने लगे कौन अनाप-शनाप बोल रहा है जी, जरा हाथ उठाओ तो, यहां ये सब हल्ला-गुल्ला मत करो। तुमको अगर वोट नहीं देना है तो मत दो, लेकिन हल्ला मत करो, जिसके लिए आए हो उसका वोट और बर्बाद करोगे। वो हमारे ही साथ था छोड़ कर भाग गया उधर।

ऐश्वर्या राय ने कहा मान सम्मान की बात है
ऐश्वर्या राय ने कहा कि मेरे पिता चंद्रिका राय को परसा से जिताएं और सीएम नीतीश कुमार को फिर एक बार मुख्यमंत्री बनाएं। मुझे उम्मीद है कि आप ऐसा ही करेंगे, क्योंकि यह परसा के मान सम्मान का बात है। मैं कुछ दिनों में आपके बीच आऊंगी।
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA