तेजस्वी ने कहा- 9 को लालू जी रिहा होंगे, उसी दिन मेरा जन्मदिन है और 10 तारीख को नीतीश जी की विदाई होगी

सभा के दौरान तेजस्वी ने कहा कि मैंने नवरात्रि में कलश रखकर संकल्प लिया है कि जिस दिन मुख्यमंत्री बनूंगा, कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दूंगा। विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, आशा को नियमित कर मानदेय 4000 किया जाएगा। शिक्षकों की समान काम समान वेतन की मांग को पूरा करेंगे। कृषि ऋण माफ करेंगे। छात्रों को फार्म भरने का शुल्क नहीं लगेगा।

Asianet News Hindi | Published : Oct 21, 2020 5:38 AM IST / Updated: Oct 21 2020, 05:39 PM IST

पटना (Bihar) । महागठबंधन से सीएम फेस और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शारीरिक व मानसिक रूप से थक चुके हैं। अब उनसे बिहार नहीं संभल रहा है। 15 वर्षों में उन्होंने बिहार को ठगने का काम किया है। अब नौ तारीख को लालू जी रिहा होंगे। नौ तारीख को मेरा जन्मदिन भी है और 10 तारीख को नीतीश जी की विदाई है। वो आज करगहर जगजीवन स्टेडियम में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सासाराम, दिनारा, करगहर, नोखा व अकोढ़ीगोला में महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश जी को बताना चाहिए कि जो 60 घोटाले किए हैं वो लगभग 30,000 करोड़ बिहार के बजट का पैसा है, वो कहां गया।

तेजस्वी ने ट्टीट में लिखे ऐसे शब्द 
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि "आदरणीय नीतीश जी अपनी किसी एक उपलब्धि पर हमसे खुली बहस करें। लोकतंत्र की जननी बिहार से Chief Ministerial डिबेट की परंपरा शुरू होनी चाहिए। जनता को डिबेट सुन ऐसा CM चुनना चाहिए जो ऊर्जावान, वैज्ञानिक व तार्किक सोच, नई नीति और नई दिशा के साथ नया बिहार बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हो"।

Latest Videos

नवरात्रि में कलश रखकर लिया हूं ये संकल्प
सभा के दौरान तेजस्वी ने कहा कि मैंने नवरात्रि में कलश रखकर संकल्प लिया है कि जिस दिन मुख्यमंत्री बनूंगा, कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दूंगा। विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, आशा को नियमित कर मानदेय 4000 किया जाएगा। शिक्षकों की समान काम समान वेतन की मांग को पूरा करेंगे। कृषि ऋण माफ करेंगे। छात्रों को फार्म भरने का शुल्क नहीं लगेगा।

तेजस्वी ने कही ये बड़ी बातें
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी की स्थिति है कि दो साल इनके साथ, एक साल उनके साथ, फिर एक साल उनके साथ, जो सरकार स्थिर नहीं हो सकती, वह क्या विकास करेगी। मैं जवान हूं, नया हूं, ठेठ बिहारी हूं और मेरा डीएनए भी शुद्ध है। जो कहूंगा उसे पूरा करूंगा। नया बिहार बनाना है। तरक्की की बात होनी चाहिए, जात-पात की नहीं। बिहार में चूहा थाना में जाकर शराब पी जाता है। पुल को तोड़ देता है। बड़े-बड़े घोटाले हो रहे हैं। सचिवालय में फाइलें जल रही हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh