आज जारी हो सकती है BJP की पहली लिस्ट, 2 सीटों से चुनाव लड़ेंगी पुष्पम प्रिया चौधरी, घोषित की अपने 40 उम्मीदवार

एलजेपी ने तय किया है कि वो नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेगी। ऐसे में कई सीटों पर एलजेपी और जेडीयू में टक्कर होनी तय है। लेकिन, एलजेपी ने बीजेपी से अपना नाता नहीं तोड़ा है। मीटिंग में यह हुआ है कि एलजेपी उन सीटों पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी जहां बीजेपी उम्मीदवार खड़े होंगे।

Asianet News Hindi | Published : Oct 5, 2020 4:05 AM IST / Updated: Oct 05 2020, 01:20 PM IST

पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के टिकट जारी करने का दौर शुरू हो गया है। पहली बार बिहार चुनाव में उतरी प्लुरल्स पार्टी ने 40 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। बड़ी बात यह है कि सीएम कैडिंडेट पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने सभी उम्मीदवारों के धर्म के आगे बिहारी लिखवाया है, जबकि जाति के आगे उम्मीदवार क्या काम करते हैं का जिक्र किया गया है। साथ ही खुद दो जगह से दावेदारी पेश की है। वो मधुबनी जिले की बिस्फी और पटना की बांकीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगी। दूसरी ओर भाजपा के प्रत्याशियों की भी पहली लिस्ट आज आ सकती है।

एक दिन पहले हुई थी मीटिंग
एक दिन पहले रविवार को पीएम मोदी की मौजूदगी में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग हुई थी। जिसमें एक-एक सीट को लेकर मंथन हुआ है। जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, देवेंद्र फडणवीस, भूपेंद्र यादव, बीएल संतोष, संजय जायसवाल, शाहनवाज हुसैन, नित्यानंद रॉय, बिहार भाजपा के संगठन मंत्री नागेंद्र शामिल थे। वहीं, पार्टी से जुड़े नेताओं के मुताबिक आज प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है।

 

भाजपा के साथ चल रहे चिराग
लोक जनशक्ति पार्टी बिहार में एनडीए से अलग चुनाव लड़ने का फैसला सुना चुकी है। एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान की मौजूदगी में संसदीय बोर्ड की बैठक में ये फैसला हुआ था। एलजेपी ने तय किया है कि वो नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेगी। ऐसे में कई सीटों पर एलजेपी और जेडीयू में टक्कर होनी तय है। लेकिन, एलजेपी ने बीजेपी से अपना नाता नहीं तोड़ा है। मीटिंग में यह हुआ है कि एलजेपी उन सीटों पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी जहां बीजेपी उम्मीदवार खड़े होंगे।

 

Share this article
click me!