यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 हटी तो तकलीफ राहुल गांधी और ओवैसी को हुई। लेकिन, वे अब पूरा कश्मीर घूमकर आ जाएं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान डर रहा है कि यदि भारत के खिलाफ कुछ भी करेंगे तो भारत के जवान एक नए सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देंगे। उनके प्रधानमंत्री भी भयभीत हैं।
पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) का प्रचार तेज हो गया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने आज जमुई, तरारी (भोजपुर) और पालीगंज (पटना) विधान सभा क्षेत्र में राजग उम्मीदवारों के पक्ष में जन सभाएं की। इस दौरान राजद के 10 लाख नौकरी देने के चुनावी वादे को बिहार के युवाओं के साथ मजाक बताते हुए कहा कि नौकरी देने की बात वो लोग कर रहे हैं, जिन्होंने 15 साल गरीबों का राशन तो खाया ही जानवरों का चारा भी खा गए। योगी ने बिहार के लोगों को कोरोना के बाद अयोध्या आने और राम लला के दर्शन का न्यौता भी दिया।
धारा 370 हटने से राहुल और ओवैसी को तकलीफ
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 हटी तो तकलीफ राहुल गांधी और ओवैसी को हुई। लेकिन, वे अब पूरा कश्मीर घूमकर आ जाएं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान डर रहा है कि यदि भारत के खिलाफ कुछ भी करेंगे तो भारत के जवान एक नए सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देंगे। उनके प्रधानमंत्री भी भयभीत हैं।
पीएम को लेकर कही ये बातें
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने जिस मजबूती के साथ कोराना से जंग लड़ी है उसका उदाहरण पूरी दुनिया दे रही है। योगी ने कहा कि जब दुनिया सोच रही थी कि कोरोना में क्या करना है तब हमारे प्रधानमंत्री जी ने लाकडाउन कर दिया और गरीबों के भरण पोषण और आर्थिक विकास के पैकेज की भी घोषणा कर दी। पीएम मोदी ने बिना किसी भेद भाव के गरीब,किसान,महिला,युवा सभी के हित में योजनाएं शुरू कर उसका लाभ पात्रों को दिलवाया।
भाकपा माले कोरोना से कम नहीं
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आपने कोरोना पर एक हद तक नियंत्रण कर लिया है। लेकिन, राजद-कांग्रेस एक नए कोरोना के रूप में भाकमा माले को आपके बीच छोड़ना चाहते हैं। ये भारत के टूकड़े-टूकड़े करने की मंशा के साथ उच्च संस्थानों में नारे बाजी करते हैं। कांग्रेस और राजद से उन्हें समर्थन मिलना, भारत के राजनीतिक क्षेत्र में इससे बड़ा दुर्भाग्य कोई दूसरा नहीं हो सकता है। देश को तोड़ने की मंशा के साथ आकर ये लोग देश में आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद को फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। बिहार की जनता से मैं अपील करता हूं कि इन लोगों को इनके मकसद में सफल नहीं होने देना है।