बीजेपी द्वारा जारी इस घोषणापत्र के साथ ही एक वीडियो भी रिलीज किया गया है। जिसे ट्टीट और फेसबुक पेज पर अपलोड किया है। इस घोषणापत्र में 5 साल में 5 लाख रोजगार देने की घोषणा की गई है। साथ ही किसानों की आय को दोगुना करने की भी बात लिखी हुई है। बीजेपी ने बिहार में एक करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का भी संकल्प लिया है।
पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर आज भाजपा ने अपना घोषणापत्र (Manifesto) जारी कर दिया। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पटना में भाजपा के 5 सूत्र, एक लक्ष्य, 11 संकल्प के विजन डाक्यूमेंट को जारी किया। पार्टी ने सत्ता में आने पर पूरे बिहार में फ्री कोरोना वैक्सीन लगवाने और 19 लाख नौकरी देने का वादा किया है।
5 साल में 5 लाख रोजगार देने की घोषणा
बीजेपी द्वारा जारी इस घोषणापत्र के साथ ही एक वीडियो भी रिलीज किया गया है। जिसे ट्टीट और फेसबुक पेज पर अपलोड किया है। इस घोषणापत्र में 5 साल में 5 लाख रोजगार देने की घोषणा की गई है। साथ ही किसानों की आय को दोगुना करने की भी बात लिखी हुई है। बीजेपी ने बिहार में एक करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का भी संकल्प लिया है।
बिहार चुनाव में बीजेपी ने किए ये बड़े वादे...
- हर बिहारी को कोरोना का मुफ्त टीकाकरण।
- 2025 तक दरभंगा में एम्स का निर्माण पूरा।
- एमएसपी पर खरीदेंगे किसानों का अनाज।
- उच्च शिक्षा के विश्वविद्यालयों तथा संस्थानों में 3 लाख शिक्षकों की नियुक्ति।
- बिहार को नेक्स्ट जेनरेशन आईटी हब के रूप में विकसित करके अगले 5 वर्ष में 5 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर देंगे।
- 50 हजार करोड़ की व्यवस्था करके 1 करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाएंगे।
- 1 लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के अवसर प्रदान करेंगे।
- 2022 तक 30 लाख लोगों को पक्के मकान बनाकर देंगे।
- मेडिकल इंजीनियरिंग सहित तकनीकी शिक्षा को हिंदी भाषा में उपलब्ध कराएंगे।
- अगले दो साल में निजी तथा कोम्फेड आधारित 15 दुग्ध प्रोसेसिंग उद्योग स्थापित करेंगे।
- मछलियों के उत्पादन में बिहार को देश का नंबर वन राज्य बनाएंगे।
- एक हजार नए किसान उत्पाद संघों को आपस में जोड़कर राज्यभर के विशेष सफल उत्पाद, (जैसे- मक्का, फल, सब्जी, चूड़ा, मखाना, पान, मशाला, शहद, मेंथा, औषधीय पौधों) के लिए सप्लाई चेन विकसित करेंगे। इससे 10 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
प्रमुख दलों के घोषणा पत्र पहले ही जारी
बता दें कि भाजपा का घोषणा पत्र प्रमुख दलों व विपक्षी महागठबंधन के बाद सामने आया है। इसके पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में बीजेपी के सहयोगी जेडीयू ने सात निश्चय पार्ट 2 के माध्यम से अपना घोषणा पत्र जारी किया था। लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने भी एक दिन पहले 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' विजन डॉम्क्युमेंट के तहत घोषणा पत्र जारी किया था। वहीं, कांग्रेस और विपक्षी महागठबंधन भी संयुक्त घोषणा पत्र सार्वजनिक कर चुके हैं।