मामा ने भांजी को दिलाया कुरकुरे, फिर किया उसके साथ रेप,पकड़े जाने की डर से हत्या कर शव खेत में फेंका

Published : Oct 22, 2020, 09:06 AM ISTUpdated : Oct 22, 2020, 09:12 AM IST
मामा ने भांजी को दिलाया कुरकुरे, फिर किया उसके साथ रेप,पकड़े जाने की डर से हत्या कर शव खेत में फेंका

सार

मृतका के पिता के मुताबिक सोमवार की शाम 7 बजे बच्ची अपने घर के पास हीं खेल रही थी। तभी उसका रिश्तेदार कुरकुरे का लालच देकर घर से दक्षिण की तरफ बच्ची को ले गया था। लेकिन, लड़की का चचेरा भाई भी साथ में आया था, जिसे रिश्तेदार ने भगा दिया था। 

मुजफ्फरपुर (Bihar) । रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर सरैया थाना क्षेत्र के एक गांव से आ रही है। जहां यूपी से अपनी बहन के घर आया युवक 11 साल की सगी भांजी को कुरकुरे दिलाने के बहाने ले गया। इसके बाद उससे रेप किया, फिर पकड़े जाने की डर से हत्या कर उसका शव खेत में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी माम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह है पूरा मामला
रांची से मृतका की मां व रिश्तेदार ईंट-भटठा में काम करने आए हैं। आरोपी मामा यूपी में काम करता था, जो रविवार को पत्नी व बच्चे के साथ वहां आया था। सोमवार को बच्ची घर से कुछ दूर स्थित गांव के ही एक दुकान पर कुरकुरे खरीदने गई थी। आरोप है कि वहीं से बच्ची के मामा ने उसे कुरकुरे दिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इधर, जब बहुत देर तक बच्ची नहीं लौटी तो हमने खोजबीन शुरू की। बच्ची के खोजबीन में जुटे उसके परिजन और पुलिस को गांव के ही एक खेत में उसका शव मिला।

आरोपी ने कबूल किया अपराध
एसएसपी जयंत कांत भी घटना स्थल पर पहुंचे और आरोपी मामा को हिरासत में लेकर पूछताछ किए।पहले तो आरोपी ने मामले से अनभिज्ञता जताई। लेकिन, पुलिस के दवाब के बाद आरोपी ने कहा कि बच्ची को लेकर वो गया था, जिसके साथ उसने दुष्कर्म किया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी।

पहले भी कर चुका था प्रयास
मृतका के पिता के मुताबिक सोमवार की शाम 7 बजे बच्ची अपने घर के पास हीं खेल रही थी। तभी उसका रिश्तेदार कुरकुरे का लालच देकर घर से दक्षिण की तरफ बच्ची को ले गया था। लेकिन, लड़की का चचेरा भाई भी साथ में आया था, जिसे रिश्तेदार ने भगा दिया था। 

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी