डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी कोरोना पॉजिटिव,पहले ही ये दो स्टार प्रचारक हो चुके हैं संक्रमित, मंगल पांडेय बीमार

केंद्रीय निर्वाचन आयोग की दो सदस्यीय टीम ने पटना  मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और नालंदा  मेडिकल  कॉलेज और हॉस्पिटल में कोविड डेडिकेटेड वार्ड और पोस्ट कोविड वार्ड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पीएमसीएच में बने सौ बेड के कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल और पोस्ट कोविड वार्ड की व्यवस्थाओं टीम संतुष्ट नजर आई। टीम ने कोविड मरीजों से बातचीत के साथ वहां तैनात डॉक्टरों, नर्सों, मैट्रन आदि से भी टीम ने बात की। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2020 4:50 AM IST / Updated: Oct 22 2020, 07:09 PM IST

पटना (Bihar ) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के बीच बड़ी खबर आ रही है, जो एनडीए के शुभचिंतकों के लिए अच्छी नहीं है,क्योंकि बीजेपी के स्टार प्रचारक सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) और सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) के बाद डिप्टी सीएम सुशील मोदी (Sushil Modi) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री  मंगल पांडेय ( Mangal Pandey) अस्वस्थ बताए जा रहे हैं। बता दें कि बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसमें 28 अक्टूबर को पहला चरण, 3 नवंबर को दूसरा चरण और सात नवंबर को तीसरे चरण का मतदान होगा। वहीं, 10 नवंबर को मतगणना की जाएगी। 

एम्स में भर्ती हैं डिप्टी सीएम
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सुशील मोदी को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि जांच में स्थिति सामान्य पाई गई है, मैं बहुत जल्द ही चुनाव प्रचार के लिए मैदान में भी लौटूंगा।

एम्ट ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं शहनवाज हुसैन
सैयद शहनवाज हुसैन ने ट्वीट करते हुए लिखा- "मैं कुछ उन लोगों के संपर्क में आ गया जो कोविड-19 पॉजिटिव थे। मैंने खुद का टेस्ट कराया है मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन सभी लोगों से अनुरोध है जो पिछले कुछ दिनों के दौरान मेरे संपर्क में आए हैं। वे कृपया सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक खुद की जांच करा लें।" एक अन्य ट्वीट में शानहवाज ने कहा- "मैंने खुद को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कर लिया है। मैं बिल्कुल ठीक हूं और चिंता की इस बारे में कोई बात नहीं है।


क्वारंटाइन हैं स्वास्थ्य मंत्री 
राजीव प्रताप रूडी के बारे में भी कहा जा रहा है कि वो वायरस से संक्रमित हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, जबकि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के क्वारंटाइन होने की खबर है। 

24 घंटे के दौरान 8 की कोरोना से मौत
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 8 और मरीजों की मौत हो जाने की खबर है। इससे मरने वालों की संख्या बुधवार को 1,019 पहुंच गई, जबकि इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,08,238 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में 5 और भोजपुर, पूर्णिया एवं सुपौल जिले में 1-1 मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस महामारी से मृतकों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1019 हो गई। 

निर्वाचन आयोग की टीम ने किया दौरा
केंद्रीय निर्वाचन आयोग की दो सदस्यीय टीम ने पटना  मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और नालंदा  मेडिकल  कॉलेज और हॉस्पिटल में कोविड डेडिकेटेड वार्ड और पोस्ट कोविड वार्ड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पीएमसीएच में बने सौ बेड के कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल और पोस्ट कोविड वार्ड की व्यवस्थाओं टीम संतुष्ट नजर आई। टीम ने कोविड मरीजों से बातचीत के साथ वहां तैनात डॉक्टरों, नर्सों, मैट्रन आदि से भी टीम ने बात की। 

टीम ने दिए ये निर्देश
केंद्रीय निर्वाचन आयोग के दोनों सदस्यों ने पोस्ट कोविड वार्ड की सुविधाएं और बढ़ाने का निर्देश दिया। वहीं, कोविड अस्पताल के लिए अलग डायलिसिस सुविधा, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सभी तरह की पैथोलॉजी जांच, सभी दवाओं, संतुलित भोजन व नाश्ते और साफ-सफाई से संतुष्ट नजर आए।

Share this article
click me!