सीएम नीतीश ने लालू पर किया वार,कहा-अपहरण-नरसंहार चाहते हैं तो उन्हें वोट दें,विकास चाहिए तो एनडीए को जिताएं..

Published : Oct 18, 2020, 12:05 PM ISTUpdated : Oct 18, 2020, 06:54 PM IST
सीएम नीतीश ने लालू पर किया वार,कहा-अपहरण-नरसंहार चाहते हैं तो उन्हें वोट दें,विकास चाहिए तो एनडीए को जिताएं..

सार

सीएम नीतीश कुमार ने पूरे भाषण में लालू परिवार को ही आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि बिजली के बारे में जनता जानती है। पति-पत्नी के राज में काननू का राज नहीं था, जंगल राज था। कितनी सामूहिक नरसंहार हुए। लेकिन, नवंबर 2005 से आज तक परिवर्तन दिख रहा है। यही वजह है कि पति गए अंदर और पत्नी को बैठा दिए, जरा नई पीढ़ी को बता दीजिए।  

पटना (Bihar ) । बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आज सभाएं करने निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निशाने पर लालू परिवार ही है। वे हर सभाओं में आरजेडी सुप्रीमो के ही खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं। अब डुमरांव में आयोजित जनसभा में उन्होंने लालू राज की याद ताजा कराते हुए कहा है कि अगर बिहार में फिर अपहरण, सामूहिक नरसंहार चाहते होंगे तभी हमें वोट नहीं देंगे। अगर फिर से बिहार से भागना चाहते होंगे, तभी वोट नहीं दीजिएगा। सीएम नीतीश ने कहा कि अगर बिहार में अमन-चैन चाहते हैं तो एनडीए उम्मीदवार को वोट दीजिए। अगर फिर से वो लोग सत्ता में आयेंगे तो अपहरण का उद्योग लगेगा।

..और भी लोग जाएंगे अंदर
सीएम नीतीश कुमार ने इसके पहले बक्सर में जनता से रूबरू हुए थे। जहां उन्होंने कहा था कि नवंबर 2005 के बाद से विकास दिख रहा है। हमने न्याय के साथ विकास किया। लेकिन, 15 साल तक पति-पत्नी (लालू प्रसाद यादव-राबड़ी देवी) को भी मौका मिला। लेकिन, अपनी ही सेवा किया। इसी के कारण आज अंदर हैं और अभी और भी लोग अंदर जाएंगे।

इस तरह लालू परिवार पर सीएम ने किया हमला
सीएम नीतीश कुमार ने पूरे भाषण में लालू परिवार को ही आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि बिजली के बारे में जनता जानती है। पति-पत्नी के राज में काननू का राज नहीं था, जंगल राज था। कितनी सामूहिक नरसंहार हुए। लेकिन, नवंबर 2005 से आज तक परिवर्तन दिख रहा है। यही वजह है कि पति गए अंदर और पत्नी को बैठा दिए, जरा नई पीढ़ी को बता दीजिए।

कुछ लोगों की होती है सिर्फ बोलने की आदत
सीएम ने कहा कि हमने किस क्षेत्र में काम नहीं किया है? पहले प्राथमिक स्‍वासथ्‍य केंद्र में औसतन एक दिन में एक मरीज जाता था, अब महीने में 10 हजार मरीज जाते हैं। कुछ लोगों को केवल बात करने की आदत। हम काम करते हैं। हमने जीविका समूह से महिलाओं को जोड़ा।

बिहार के प्रति व्यक्ति बढ़ी आय
मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हर घर बिजली पहुंचाने का संकल्‍प पूरा किया। हर घर नल का जल पहुंचाया। घर-घर शौचालय बनवाने का काम लगभग पूरा हो गया है। शिक्षा के क्षेत्र में बड़े काम किए हैं। महिलाओं को अधिक आरक्षण दिया। आज बिहार में प्रति व्‍यक्ति आय बढ़ी है। 

अपराध के मामले में 23वें स्थान पर बिहार
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कभी बिहार में जंगल राज होता था। अपराध के कारण लोग जानते थे। लेकिन, आज ऐसा नहीं है। अपराध के मामले में बिहार देश में 23वें नंबर पर आ गया है, जबकि कभी पहले स्थान पर था। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA