राजनाथ सिंह ने कहा-सचिन-सहवाग की जोड़ी है भाजपा-जनता दल, न लालटेन वाली सरकार आएगी न लालटेन वाला युग

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा हमारी पार्टी ने संकल्प लिया था कि जिस दिन संसद में स्पष्ट बहुमत मिलेगा उत्पीड़न के शिकार अल्पसंख्यकों को भारत लाया जाएगा। उन्हें भारत लाकर नागरिकता देंगे। अपने संकल्प को पूरा करने के लिए ही हमने नागरिकता का कानून पास किया।

पटना (Biha) ।  केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल की यह जोड़ी सचिन और सहवाग की ओपनिंग जोड़ी जैसी है। यह लंबी चलने वाली है। अब न लालटेन वाली सरकार आएगी न लालटेन वाला युग आएगा। भागलपुर के कहलगांव में सभा करते हुए उन्होंने नागरिकता कानून का मुद्दा उठाया। कहा कि नागरिकता कानून बनाना हमारा संकल्प था। इस संकल्प को हमने पूरा किया है। उन्होंने इस संकल्प का कारण भी बताया।

इसलिए लागू किया गया नागरिक सुरक्षा कानून
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत का विभाजन नहीं होना चाहिए था। उस समय लग रहा था कि जैसे भारत माता के टुकड़े किए जा रहे हों। हम लोग नहीं चाहते थे कि भारत का​ विभाजन हो। विभाजन के बाद वहां (पाकिस्तान) में जो अल्पसंख्यक रह गए लगातार उन पर जुल्म ढाया जा रहा था। हमारी पार्टी ने संकल्प लिया था कि जिस दिन संसद में स्पष्ट बहुमत मिलेगा उत्पीड़न के शिकार अल्पसंख्यकों को भारत लाया जाएगा। उन्हें भारत लाकर नागरिकता देंगे। अपने संकल्प को पूरा करने के लिए ही हमने नागरिकता का कानून पास किया।

Latest Videos

आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई जारी
रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने किए वादों को पूरा किया है। कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त किया गया और अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई जारी है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का वादा पूरा किया और अब वहां अब भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है। यही नहीं, जाति, मजहब को लेकर किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया और तीन तलाक कानून को भी चुटकी बजाकर समाप्त करने का काम किया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग