
पटना (Bihar ) । केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) आज दूसरे दिन भी बिहार में चुनावी रैलियां कर रहे हैं। आरंगाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं होगा। दुनिया की कोई ताकत भारत की एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकती। सेना के जवानों ने शौर्य और पराक्रम दिखाया है।
कांग्रेसी भूल गए 1662 में क्या हुआ था
बाढ़ विधान सभा क्षेत्र स्थित उच्च विद्यालय, अगवानपुर में चुनावी रैली करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि जनता को पता है कि भारत-चीन बॉर्डर पर क्या हो रहा है। मगर, कांग्रेस (Congress) के नेता जनता को गुमराह कर रहे हैं। वे कहते हैं कि हम होते तीन दिन में चीन को बॉर्डर से बाहर निकाल फेंका होता। वे भूल गए 1962 में क्या हुआ था। इस दौरान रक्षा मंत्री ने वादा किया कि हम देश की एक इंच जमीन भी किसी को नहीं देंगे।
वादा करते हैं पूरा
राजनाथ सिंह ने कहा कि हम जो वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं। साल 2014 में मैं ही भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष था। उस वक्त एनडीए की सरकार ने जितने भी वादे किए पूरा किया। हमने धारा 370 हटा दिया। भव्य राम मंदिर का निर्माण जारी है।
पहले गांव तक पहुंचता था 100 रुपए में 16 रुपए
राजनाथ सिंह ने कहा इस समय बिहार में नीतीश कुमार विकास कर रहे हैं। पहले सरकार से 100 भेजा जाता था। लेकिन, गांव तक 16 रुपए ही पहुंचता था। लेकिन, आज सरकार सीधे पात्रों के बैंक खाते में पूरा पैसा पहुंचा दे रही है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।