रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा-दुनिया की कोई ताकत भारत की एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकती

राजनाथ सिंह ने कहा कि हम जो वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं। साल 2014 में मैं ही भाजपा का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष था। उस वक्‍त एनडीए की सरकार ने जितने भी वादे किए पूरा किया। हमने धारा 370 हटा दिया। भव्‍य राम मंदिर का निर्माण जारी है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2020 9:19 AM IST / Updated: Oct 22 2020, 05:55 PM IST

पटना (Bihar ) । केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) आज दूसरे दिन भी बिहार में चुनावी रैलियां कर रहे हैं। आरंगाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं होगा। दुनिया की कोई ताकत भारत की एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकती। सेना के जवानों ने शौर्य और पराक्रम दिखाया है।

कांग्रेसी भूल गए 1662 में क्या हुआ था 
बाढ़ विधान सभा क्षेत्र स्थित उच्च विद्यालय, अगवानपुर में चुनावी रैली करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि जनता को पता है कि भारत-चीन बॉर्डर पर क्‍या हो रहा है। मगर, कांग्रेस (Congress) के नेता जनता को गुमराह कर रहे हैं। वे कहते हैं कि हम होते तीन दिन में चीन को बॉर्डर से बाहर निकाल फेंका होता। वे भूल गए 1962 में क्‍या हुआ था। इस दौरान रक्षा मंत्री ने वादा किया कि हम देश की एक इंच जमीन भी किसी को नहीं देंगे। 

Latest Videos

वादा करते हैं पूरा
राजनाथ सिंह ने कहा कि हम जो वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं। साल 2014 में मैं ही भाजपा का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष था। उस वक्‍त एनडीए की सरकार ने जितने भी वादे किए पूरा किया। हमने धारा 370 हटा दिया। भव्‍य राम मंदिर का निर्माण जारी है। 

पहले गांव तक पहुंचता था 100 रुपए में 16 रुपए
राजनाथ सिंह ने कहा इस समय बिहार में नीतीश कुमार विकास कर रहे हैं। पहले सरकार से 100 भेजा जाता था। लेकिन, गांव तक 16 रुपए ही पहुंचता था। लेकिन, आज सरकार सीधे पात्रों के बैंक खाते में पूरा पैसा पहुंचा दे रही है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!