BJP ने भी लगाई सवालों की झड़ी, RJD से कहा- 'आईना जितना मर्जी साफ करते रहें, चेहरे के दाग जाते नहीं'

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आरजेडी और तेजस्वी यादव से कई तीखे सवाल पूछे और कहा- "आप आईना चाहे जितना भी साफ कर लें, दाग कभी जाते नहीं हैं।" 
 

पटना। पहले फेज के मतदान और पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने बिहार को लेकर 11 तीखे सवाल पूछे थे। अब एनडीए नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने आरजेडी और तेजस्वी यादव से कई तीखे सवाल पूछे और कहा- "आप आईना चाहे जितना भी साफ कर लें, दाग कभी जाते नहीं हैं।" 

आरजेडी पर बिहार में जंगलराज वापस लाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए अनुराग ठाकुर ने महागठबंधन के स्वरूप पर भी हमला किया। उन्होंने पूछा- "आरजेडी ने सीपीआई माले के लोगों को फिर क्यों गले लगाया है। टुकड़े-टुकड़े गैंग को गले क्यों लगाया है, क्या बिहार को फिर से जंगलराज की ओर धकेलना चाहते हैं। पोस्टरो से लालू जी, राबड़ी जी की फोटो हटा दी होगी, लेकिन इनकी सोच अभी भी वही है। ये बिहार को वापिस उसी जंगलराज में ले जाना चाहते हैं।" बताते चलें कि महागठबंधन में इस बार आरजेडी-कांग्रेस के अलावा सीपीआई, सीपीआई एमएल और सीपीएम भी शामिल हैं। 

Latest Videos

बिहार को रक्तरंजित करने की कोशिश 
अनुराग ठाकुर ने कहा- "ये टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग जो दिल्ली में भय फैलाते थे, देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात करते थे उसको आरजेडी ने गले लगाने का काम किया है। बिहार को फिर रक्तरंजित करने का काम करना चाहते हैं। बिहार को इस गैंग से सजग रहना होगा। क्या किया इन्होंने (तेजस्वी), जो युवा कहता हो मैं आऊंगा तो ये काम करूंगा वो आने से पहले क्या किया, इसे पूछिए तो सही।"

मां-बाप की तस्वीर हटाने वाले कितनों को सम्मान देंगे 
अनुराग ठाकुर ने कहा- "जिसने (तेजस्वी) अपने माता-पिता के चेहरे को ही पोस्टरों से बाहर कर दिया है, वो कितने लोगों को अपने साथ रखना चाहता है। जिन्होंने गठबंधन के साथी उपेंद्र कुशवाहा जी को मुकेश सहनी जो का अपमान किया, मांझी को भी दुत्कार दिया ये क्या भरोसा देंगे? जिनकी छवि ऐसी रही हो वो आईना जितना मर्जी साफ करते रहें, चेहरे के दाग जाते नहीं।" उन्होंने कहा- "आपको तो याद होगा। वर्षों तक कहा जाता था कि बेटा सो जा वरना गब्बर आ जाएगा। बिहार में आज भी माताएं वोट डालने से पहले कहती हैं- बेटा वोट ध्यान से डालना, कहीं वो फिर न आ जाएं। वो, जिनका भय आज भी है।"

पेश किया काम-काज का लेख जोखा 
एनडीए नेताओं के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुराग ठाकुर ने बिहार के लिए केंद्र सरकार के कामकाज को गिनाया। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। बिहार की छवि पिछले कुछ सालों में बदली है। खासकर पिछले साढ़े तीन साल में डबल इंजन की सरकार ने यहां विकास को एक नई रफ्तार दी है। हर क्षेत्र इससे जुड़ा है। एनडीए के राज में बदली सूरत का हवाला देने के लिए अनुराग ने कई आंकड़े भी पेश किए।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?