नीतीश के 9 बच्चे वाले बयान पर तेजस्वी का पलटवार- वो शारीरिक और मानसिक रूप से थक चुके हैं

Published : Oct 27, 2020, 11:13 AM ISTUpdated : Oct 27, 2020, 11:53 AM IST
नीतीश के 9 बच्चे वाले बयान पर तेजस्वी का पलटवार- वो शारीरिक और मानसिक रूप से थक चुके हैं

सार

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव का बिना नाम लिए कहा था कि 8-8, 9-9 बच्चे पैदा करने वाले बिहार का विकास करने चले हैं। बेटे की चाह में कई बेटियां हो गईं। मतलब बेटियों पर भरोसा नहीं है। ऐसे लोग क्या बिहार का भला करेंगे।   

पटना (Bihar) । नीतीश कुमार के 9 बच्चे वाले बयान का लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और महागठबंधन से सीएम फेस तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है।  आज उन्होंने इसे लेकर  ट्टीट किया है। जिसमें  लिखा है कि नीतीश कुमार अब शारीरिक और मानसिक रूप से थक चुके हैं। वे उनके अपशब्द को भी आशीर्वचन के रूप में ले रहे हैं। 

ट्टीट में तेजस्वी ने लिखी है ये बातें
तेजस्वी यादव आज सुबह ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि "आदरणीय नीतीश जी मेरे बारे में कुछ भी अपशब्द कहे वो मेरे लिए आशीर्वचन है। नीतीश जी शारीरिक-मानसिक रूप से थक चुके हैं। इसलिए वो जो मन करे, कुछ भी बोलें मैं उनकी हर बात को आशीर्वाद के रूप में ले रहा हूं। इस बार बिहार ने ठान लिया है कि रोटी-रोजगार और विकास के मुद्दों पर ही चुनाव होगा"।

नीतीश ने लालू पर किया था ऐसे हमला
एक दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव का बिना नाम लिए कहा था कि 8-8, 9-9 बच्चे पैदा करने वाले बिहार का विकास करने चले हैं। बेटे की चाह में कई बेटियां हो गईं। मतलब बेटियों पर भरोसा नहीं है। ऐसे लोग क्या बिहार का भला करेंगे। 
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र