Exclusive: सचिन पायलट बोले- नीतीश कुमार का वक्त पूरा हुआ, अब युवाओं का समय

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 71 सीटों पर मतदान हो चुका है। अभी दो चरणों के लिए मतदान जारी है। इसी बीच एशियानेट से खास बातचीत में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 71 सीटों पर मतदान हो चुका है। अभी दो चरणों के लिए मतदान जारी है। इसी बीच एशियानेट से खास बातचीत में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, नीतीश कुमार का समय पूरा हो चुका है। अब बिहार में युवाओं का वक्त आ गया है। 

सचिन पायलट ने कहा, 15 साल से नीतीश कुमार सीएम हैं, 6 साल से आपका पीएम है। ये आपका राज है। मुंगेर में लोगों को मारा गया, इसके लिए कौन जिम्मेदार है। 30-40 साल पहले की बात करके आप अपनी सरकार की कमियों को छिपा नहीं सकते। यह आपकी खामियां दिखाता है। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। 

Latest Videos

'युवा संभालेंगे जिम्मेदारी'
सचिन पायलट ने कहा, युवा अब चार्ज लेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिन खत्म हो गए हैं। उन्होंने काम नहीं किया। बिहार में बदलवा की हवा है। मुझे पूरा भरोसा है, गठबंधन को बहुमत मिलेगा। बिहार में सुरक्षा, बेरोजगारी के मुद्दे हैं, लेकिन भाजपा मंदिर, मस्जिद और हिंदू-मुस्लिम की बात कर रहे हैं। ये बिहार के लोग नहीं चाहते।  

"

Share this article
click me!

Latest Videos

Saif Ali khan पर रात 2 बजे हमला? सामने आ गई शॉकिंग वजह
LIVE : संजय सिंह एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए | Delhi Election 2025 |
LIVE:PM मोदी ने राष्ट्रपति भवन में सिंगापुर राष्ट्रपति का औपचारिक स्वागत किया।
LIVE: Saif Ali khan पर क्यों हुआ चाकू से जानलेवा हमला? सामने आ गई शॉकिंग वजह
Mahakumbh 2025 में लोगों को क्या मिल रही सुविधाएं और क्या हैं समस्याएं, श्रद्धालुओं से जानें सबकुछ