नीतीश के अंतिम चुनाव वाले बयान पर JDU की सफाई, कहा- 'इसका मतलब राजनीति से संन्यास नहीं'

नीतीश की घोषणा के बाद बिहार की राजनीति में हड़कंप मच गया। तरह-तरह के मायने निकाले जाने लगे। विपक्ष ने इसे नीतीश की ओर से निराशा में की गई घोषणा करार दिया। अब जेडीयू ने मुख्यमंत्री के बयान पर सफाई दी है। 

पटना। बिहार चुनाव के लिए कैम्पेन के आखिरी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की थी की ये उनका अंतिम चुनाव है। नीतीश की घोषणा के बाद बिहार की राजनीति में हड़कंप मच गया। तरह-तरह के मायने निकाले जाने लगे। विपक्ष ने इसे नीतीश की ओर से निराशा में की गई घोषणा करार दिया। अब जेडीयू ने मुख्यमंत्री के बयान पर सफाई दी है। 

जेडीयू ने कहा कि नीतीश के बयान का आशय "राजनीति से संन्यास" लेना नहीं है। एक दिन पहले पूर्णिया के धमदाहा रैली में जनसभा के आखिर में नीतीश ने कहा था- "यह मेरा अंतिम चुनाव प्रचार है। यह मेरा अंतिम चुनाव है। अंत भला तो सब भला।" नीतीश की इसी घोषणा को उनके राजनीति से संन्यास के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि राजनीति के कई जानकार अहम फेज में चुनाव के लिए इसे मुख्यमंत्री का मास्टरस्ट्रोक भी करार दे रहे हैं।

Latest Videos

तेजस्वी-चिराग ने कसा था तंज 
नीतीश की घोषणा पर एलजेपी चीफ चिराग पासवान और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने तंज़ कसा था। तेजस्वी ने एक ट्वीट में कहा- "आदरणीय नीतीश जी बिहारवासियों की आकांक्षाओं, अपेक्षाओं के साथ-साथ जमीनी हकीकत भी स्वीकार करने को तैयार नहीं थे। हम शुरू से कहते आ रहे है कि वो पूर्णत: थक चुके हैं और आज आखिरकार उन्होंने अंतिम चरण से पहले हार मानकर राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर हमारी बात पर मुहर लगा दी।"

वहीं चिराग पासवान ने ट्वीट में कहा- "साहब ने कहा है कि यह उनका आखिरी चुनाव है। इस बार पिछले 5 साल का हिसाब दिया नहीं और अभी से बता दिया कि अगली बार हिसाब देने आएंगे नहीं। अपना अधिकार उनको ना दें जो कल आपका आशीर्वाद फिर मांगने नहीं आएंगे। अगले चुनाव में ना साहब रहेंगे ना जेडीयू। फिर हिसाब किससे लेंगे हम लोग?"

 

यह भी पढ़ें:- 
तीसरे फेज में ध्रुवीकरण की राजनीति, RJD मुस्लिम नेता ने गुजरात का जिक्र किया; PM मोदी पर साधा निशाना...

जब RJD ने 808 मतों से जीत लिया JDU का गढ़, यहां काम नहीं आया था नीतीश कुमार का 'सुशासन' 

Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द