जो चर्चाएं हैं उसके मुताबिक एनडीए में इस बार जेडीयू के हिस्से सबसे ज्यादा सीटें हैं। जेडीयू को 119 सीटें मिल रही हैं। पार्टी अपने कोटे से ही जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा को भी हिस्सा देगी।
पटना। बीजेपी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा के बिहार दौरे के बाद चर्चा है कि एनडीए में सीटों के बंटवारे पर बात बन गई है। जो भी मतभेद थे उन्हें लगभग सुलझा लिया गया है और समझौते का फॉर्मूला तैयार हो चुका है। ये सबकुछ पिछले हफ्ते नड्डा के साथ बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात में हुआ। हालांकि अभी सीटों की शेयरिंग के बारे में एनडीए की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है।
लेकिन जो चर्चाएं हैं उसके मुताबिक एनडीए में इस बार जेडीयू के हिस्से सबसे ज्यादा सीटें हैं। जेडीयू को 119 सीटें मिल रही हैं। पार्टी अपने कोटे से ही जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा को भी हिस्सा देगी। जबकि बीजेपी को 100 सीटें मिलने की चर्चा है। 40 से ज्यादा सीटें मांग रही चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी को 24 सीटों के मिलने की चर्चा है। यह भी सामने आ रहा है कि बीजेपी अपने कोटे से एलजेपी को आधा दर्जन सीटें दे सकती है। एनडीए की ओर से जल्द ही सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी जाएगी।
क्या एलजेपी 24 पर होगी राजी ?
चर्चा यह है कि एनडीए में अपनी भूमिका बढ़ाने के लिए नीतीश कुमार पर लगातार हमला करने वाले चिराग पासवान सीटों के इस फॉर्मूले पर तैयार हो जाएंगे। शुरू में खबरें आ रही थीं कि चिराग एनडीए में इस बार 40 से ज्यादा सीटों पर दावेदारी जाता रहे हैं। उनकी दावेदारी पर नीतीश कुमार बिलकुल राजी नहीं थे।
विधानपरिषद में भी हिस्सेदारी
बाद में उन्होंने चिराग से निपटने के लिए जीतनराम मांझी को अपने पाले में मिला लिया। हालांकि नड्डा के दौरे के बाद चिराग ने एनडीए में सीटों को लेकर किसी तरह के मतभेद की बात से इंकार कर दिया था। अब देखना होगा कि चिराग 24 सीटों पर कैसे राजी होंगे। वैसे चर्चा यह भी है कि एनडीए में चिराग को विधान परिषद की भी एक सीट दी जा रही है।