JDU विधायक ने कन्‍हैया कुमार को बताया बंदर, यह भी पूछा- कोरोना के बाद लॉकडाउन में कहां थे?

बेगूसराय में नामांकन के बाद बोगो सिंह (JDU MLA bogo singh) ने कहा कि उनके पूरे क्षेत्र में ऐसा कोई काम नहीं बचा है, जिसे लेकर सरकार पर सवाल खड़ा किया जा सके। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2020 8:11 AM IST

बेगूसराय/पटना।  सीपीआई (CPI) नेता और जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar ) पर टिप्पणी करते हुए बेगूसराय में जेडीयू विधायक ने पूर्व छात्रनेता को बंदर करार दे दिया। बेगूसराय में नामांकन के बाद बोगो सिंह (JDU MLA bogo singh) ने कहा कि उनके पूरे क्षेत्र में ऐसा कोई काम नहीं बचा है, जिसे लेकर सरकार पर सवाल खड़ा किया जा सके। 

बोगो सिंह ने कन्हैया को बंदर बताते हुए सवाल किया- कोरोना के बाद लॉकडाउन में आप कहां थे। एनडीए सरकार के काम का हवाल देते हुए बोगो सिंह ने कहा- "केंद्र की मोदी (PM Narendra Modi) सरकार और बिहार में नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सरकार ने अच्छे सामंजस्य के साथ राज्य के आहार क्षेत्र में विकास किया। इसी के नतीजे में मटिहानी विधानसभा में गांव-गांव तक सड़कें बन गईं हैं।"

Latest Videos

कन्हैया ने लड़ा था लोकसभा चुनाव 
बताते चलें कि कन्हैया कुमार बेगूसराय से 2019 में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। उस चुनाव में आरजेडी और महागठबंधन की ओर से कन्हैया के सपोर्ट की चर्चाएं थीं हालांकि आरजेडी ने अपना उम्मीदवार उतार दिया था। आरजेडी उम्मीदवार तीसरे नंबर पर चला गया था। 

महागठबंधन में शामिल हैं तीन वामदल   
2020 के विधानसभा चुनाव के लिए कन्हैया की पार्टी सीपीआई के अलावा सीपीआई एमएल और सीपीएम इस बार महागठबंधन का हिस्सा है। तीनों वाम दलों के खाते में 29 सीटें हैं। कन्हैया कुमार पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में कैम्पेन भी चला रहे हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप