
पटना ( Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के बीच एनडीए (NDA) को फिर बड़ा झटका लगा है। दूसरे चरण के 3 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए लगातार चुनाव प्रचार कर रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) भी कोरोना पॉजिटिव हो गईं है। खुद उन्होंने ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। बता दें कि इसके पहले भी कई दिग्गज नेता कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ नेता संक्रमित होने के बाद भी प्रचार कर रहे हैं। हालांकि इस बात की हम पुष्टि नहीं कर रहे हैं।
ट्वीट में मंत्री ने लिखी है ये बातें
केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं कोरोना संक्रमित पाई गई हूं। इसकी घोषणा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। आगे लिखा कि बीते कुछ दिनों में जितने भी लोग मेरे करीब आए हैं, वे अपना जांच जरूर करा लें और खुद को क्वारंटाइन कर लें।
रोज तीन-चार सभा और रोड शो करती थी स्मृति ईरानी
मंत्री स्मृति ईरानी ने पटना में दीघा विधानसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित किया। साथ ही हफ्तेभर से लगातार एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में तीन-चार चुनावी सभाएं, रोड शो और टाउन हॉल मीटिंग कर रहीं थीं।
..तो कोरोना से संक्रमित होने के बाद भी प्रचार कर रहे विधायक
एनडीए के सहयोगी दल वीआइपी के प्रमुख मुकेश साहनी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुजफ्फरपुर के भाजपा सांसद अजय निषाद के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है। उन्हें पीएम के साथ बुधवार को मंच साझा करना था, लेकिन इसके पहले ही वह संक्रमित हो गए। वहीं, कुम्हरार विधायक अरूण सिन्हा भी कोरोना संक्रमित होने के बाद भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वे घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं।
ये भी हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित
बता दें कि इससे पहले चुनाव प्रचार कर रहे भाजपा के कई दिग्गज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें मुख्य रूप से भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूडी, बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसी तरह उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय गए थे।
यह भी पढ़ें
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।