पप्पू यादव ने मांगा तीन साल, कहा-काम नहीं हुआ राजनीति से ले लूंगा सन्यास

पप्पू यादव ने कहा कि  सत्ता में आने के 2 साल के भीतर 30 हजार स्नातक पास युवाओं को नौकरी देंगे। नियोजित और संविदा पर बहाली नहीं होगी, सभी नियुक्तियां स्थाई रूप से की जाएगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की प्रचार गाड़ियां सड़क पर गढ्ढों फंस जा रही है। जुमले और झूठे दावों की हकीकत सामने आ रही है। बिहार की सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में बिहार है समझ नहीं आ रहा।

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2020 1:22 PM IST

पटना (Bihar ) । जन अधिकार पार्टी (jan adhikaar paartee) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने पटना में आयोजित एक  चुनावी सभा में बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई आपको डर-अभाव से बाहर निकालने की है। सत्ता की मलाई खाने के लिए नहीं है। आप लोगों ने 30 साल लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar)को दिए हैं। मुझे अब तीन साल दे दीजिए। अगर तीन साल के भीतर घोषणा पत्र के अनुरूप काम नहीं हुआ तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा, क्योंकि 

अंतिम सांस तक जनता की करूंगा सेवा
जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि चाहे बाढ़ हो या कोरोना महामारी, हमारी पार्टी हर विपरीत परिस्थिति में आम जनता के बी च रही और लोगों तक मदद पहुंचाई। आज सभी के दलों के हेलीकॉप्टर से वोट मांगने के लिए घूम रहे हैं। लेकिन, हमारी सेवादारी हमेशा जारी रहेगी। जब सब आपका साथ छोड़कर चले गए थे हम आपकी सेवा और मदद के लिए समर्पित थे। हम अपनी अंतिम सांस तक बिहार की जनता की सेवा करते रहेंगे।

Latest Videos

30 हजार स्नातक पास युवाओं को देंगे दो साल में नौकरी
पप्पू यादव ने कहा कि  सत्ता में आने के 2 साल के भीतर 30 हजार स्नातक पास युवाओं को नौकरी देंगे। नियोजित और संविदा पर बहाली नहीं होगी, सभी नियुक्तियां स्थाई रूप से की जाएगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की प्रचार गाड़ियां सड़क पर गढ्ढों फंस जा रही है। जुमले और झूठे दावों की हकीकत सामने आ रही है। बिहार की सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में बिहार है समझ नहीं आ रहा।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh