पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज इंजीनियर्स डे है। भारतीय इंजीनियरों की अपनी अलग पहचान है। वे देश के विकास को गति दे रहे हैं। सभी इंजीनियरों व उनकी निर्माध शक्ति को नमन करता हूं। देश के विकास में बिहार का बड़ा योगदान है।
पटना (Bihar)। बिहार चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की तीसरी वर्चुअल रैली (Virtual rally) आज हुई है। उन्होंने जलापूर्ति व सीवर से जुड़ी 543.28 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं केंद्र की नमामि गंगे और अमरुत योजना से जुड़ी हैं। इस मौके पर पीएम ने कहा कि गंगाजल की स्वच्छता का सीधा प्रभाव इसके किनारे के शहरों में रहने वाले लागों पर पड़ता है। गंगा किनारों के शहरों से गंदे नालों का पानी सीधे गंगा में गिरने से रोकना है। पटना में जो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन हुआ है, इसी की कड़ी है।पटना में रिवर फ्रेंट परियोजना पूरी हो गई है। मुजफ्फ्फरपुर में काम पूरा होने पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। छठी मइया के आशीर्वाद से हम बिहार को गंदे जल से मुक्ति दिलाएंगे। लेकिन,जब तक कोरोना की दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं।
देश के विकास में बिहार का बड़ा योगदान
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज इंजीनियर्स डे है। भारतीय इंजीनियरों की अपनी अलग पहचान है। वे देश के विकास को गति दे रहे हैं। सभी इंजीनियरों व उनकी निर्माध शक्ति को नमन करता हूं। देश के विकास में बिहार का बड़ा योगदान है।
गांव के पिछड़े से रुका था शहर का विकास
विभिन्न कारणों से बिहार के गांव पिछड़ते गए और शहर का विकास भी रुक गया। काम भी हुए तो घोटालों की भेंट चढ़ गए। जब पानी व सीवरेज की मूल जरूरतों को पूरा नहीं किया जाता है, तब सर्वाधिक परेशानी मताओं-बहनों को होती है। गरीबों को होती है। गंदगी से बीमारियां फैलतीं हैं। इलाज में परिवार कर्ज तले दब जाता है। बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर शहरीकरण के बड़े समर्थक थे। बिहार के शहरी क्षेत्रों में लाखों लागों को सीवरेज सुविधा से जोड़ा गया है। एलईडी स्ट्रीट लाइट लगा कर बिजली की बचत की जा रही है।
इन परियोजनाओं का शिलांयास
पीएम मोदी 268 करोड़ की तीन और महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें 198 करोड़ की मुंगेर जलापूर्ति और 59 करोड़ रुपये की जमालपुर जलापूर्ति योजना के शिलान्यास के साथ-साथ 11 करोड़ रुपए की लागत से मुजफ्फरपुर में बन रहे रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का शिलान्यास भी शामिल है।
इन परियोजनाओं का उद्घाटन
पीएम मोदी 152 करोड़ रुपये की लागत से तैयार पटना के बेउर और कर्मलीचक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया।। 323 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल आपूर्ति की भी तीन योजनाओं का उद्घाटन किया। 41 करोड़ की सीवान जलापूर्ति योजना, 32 करोड़ की बक्सर जलापूर्ति योजना और 52 करोड़ रुपये की लागत से छपरा में जलापूर्ति योजना का शुभारंभ किए।