लोकसभा राज्यसभा में कांग्रेस के 100 MP भी नहीं...मोदी ने कहा- किसी का कुर्ता पकड़कर बचने की कोशिश

पीएम मोदी ने बिहार चुनाव में तीसरे चरण के लिए अररिया में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, कांग्रेस ने झूठ बोलकर देश को सपना दिखाया था, कांग्रेस वाले पहले बोलते थे गरीबी हटाएंगे, किसानों का कर्ज माफ करेंगे। ओरआरओआर लागू करेंगे। कांग्रेस ने बातें बहुत की, लेकिन काम नहीं किया। 

पटना. पीएम मोदी ने बिहार चुनाव में तीसरे चरण के लिए अररिया में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, कांग्रेस ने झूठ बोलकर देश को सपना दिखाया था, कांग्रेस वाले पहले बोलते थे गरीबी हटाएंगे, किसानों का कर्ज माफ करेंगे। ओरआरओआर लागू करेंगे। कांग्रेस ने बातें बहुत की, लेकिन काम नहीं किया। 

"लोकसभा और राज्यसभा में 100 सांसद भी नहीं" 
पीएम मोदी ने कहा, आज कांग्रेस की हालत ऐसी है कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों को मिला दें तो कांग्रेस के पास सौ सांसद भी नहीं हैं। कई राज्यों में तो कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है। यूपी बिहार में कांग्रेस चौथे पांचवे नंबर पर है। किसी का कुर्ता पकड़कर बचने की कोशिश में है। 

Latest Videos

पीएम ने बताया, मोदी क्यों चुनाव जीतते हैं
पीएम ने कहा, कुछ लोगों को ये परेशानी है कि मोदी चुनाव क्यों जीतता है। मोदी चुनाव इसलिए जीतता है क्योंकि माताओं-बहनों की चिंता दूर करने का काम मोदी करता है। इसलिए माताएं मोदी को आशीर्वाद देती रहती हैं। इसलिए ये गरीब का बेटा, गरीबों की सेवा में अपना जीवन खपाता रहता है।

बिहार में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है
बिहार में दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। 17 जिलों के 2 करोड़ 86 लाख मतदाता 1463 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला कर रहे हैं। वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजस्‍वी यादव और तेज प्रताप यादव समेत नीतीश सरकार के 4 मंत्रियों की प्रतिष्‍ठा इस चुनाव में दांव पर लगी है। बता दें कि तीसरे चरण में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि 10 नवंबर को चुनावी नतीजे जारी होंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi