चिराग एपिसोड खत्म, PM मोदी ने किसी विपक्षी का नहीं लिया नाम- आत्मनिर्भर बिहार के लिए नीतीश को बताया जरूरी

ऐसा संभवत: पहली बार है जब पीएम मोदी ने किसी चुनावी रैली के पूरे सम्बोधन में विपक्ष पर तीखे हमले तो किए लेकिन उन्होंने किसी भी विपक्षी नेता का नाम नहीं लिया। 

सासाराम/गया/भागलपुर। बिहार विधानसभा चुनाव कैम्पेन में आज का दिन सबसे बड़ा बन गया। एनडीए के पक्ष में पीएम नरेंद्र मोदी की पहली सभा सासाराम में हुई। कोरोना के बाद यह पहला मौका है जब पीएम मोदी ने किसी चुनावी रैली को संबोधित किया। उनके साथ बिहार में एनडीए के सीएम फेस नीतीश कुमार और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी और कई दूसरे अहम नेता भी मौजूद रहे। रैली के जरिए पीएम ने एनडीए की एकजुटता का संदेश देने के साथ ही एनडीए सरकार के काम का लेखा जोखा और बिहार में नीतीश की अगली सरकार का रोडमैप भी प्रस्तुत किया। ऐसा संभवत: पहली बार है जब पीएम मोदी ने किसी चुनावी रैली के पूरे सम्बोधन में विपक्ष पर तीखे हमले तो किए लेकिन उन्होंने किसी भी विपक्षी नेता का नाम नहीं लिया।

सासाराम रैली के लाइव अपडेट्स : 
#1. भ्रम फैला रहे कुछ लोग

पीएम मोदी ने एलजेपी चीफ चिराग पासवान और तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना दोनों नेताओं पर जनता के बीच भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा- "भ्रम फैलाने के लिए लोग एक-दो चेहरों को अचानक बड़ा दिखाने लगाने लगते हैं। कभी नई शक्ति के उभरने की अफवाह फ़ौलाने लगते हैं। लेकिन इसका मतदान पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। बिहार के मतदाता इतने समझदार हैं कि वो भ्रम फैलाने वालों को नाकाम कर रहे हैं। इस बार बिहार ने ठान लिया है कि जिनका इतिहास बिहार को बीमारू बनाने वाला रहा है उन्हें आस-पास भी नहीं फटकने देंगे।

Latest Videos

#2. बिहार के लोग स्पष्टवादी 
पीएम ने बिहार में पूर्ण बहुमत से एनडीए सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा- "बिहार के लोग कभी कन्फ़्यूजन में नहीं रहते, वो स्पष्ट होते हैं। इसके लिए मैं सभी को बधाई देना चाहता हूं। इस बात के लिए भी बधाई देना चाहता हूं कि बिहार में चुनाव से पहले ही अपना संदेश दे दिया है। जितने सर्वे आ रहे हैं उसमें स्पष्ट रूप से एनडीए की सरकार बन रही है।"

#3. आत्मनिर्भर बिहार आत्मनिर्भर भारत का संदेश
सासाराम की रैली से पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर बिहार आत्मनिर्भर भारत का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा- "बिहार की आत्मनिर्भरता के संकल्प को मजबूत करने के लिए नीतीश की अगुआई में सरकार बनाना जरूरी है। एनडीए की सरकार जरूरी है। देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एनडीए की जीत जरूरी है। एनडीए में हमारे सभी साथी एक-दूसरे का सहयोग दे रहे हैं। जनता भी पूरी ताकत झोंक रही है। जनता ने ठान लिया है कि एक बार फिर से नीतीश को लाना है।" 

#4. कनेक्टिविटी डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता 
एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनते हुए पीएम मोदी ने कहा- "छोटे उद्यमियों को बिना गारंटी के ऋण मिल रहा है। छोटे किसानों, मछुआरों पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है। अब ओई बिचौलिया नहीं, कोई कट नहीं। कनेक्टिविटी एनडीए की डबल इंजन के सरकार की प्राथमिकता रही है। हर गांव तक सड़क पहुंच रही है, हाइवे चौड़े हो रहे हैं। नदियों पर नए और आधुनिक पल बन रहे हैं।" 

#5. युवाओं के लिए परीक्षा को लेकर घोषणा 
पीएम मोदी ने बिहार के युवाओं को भी फोकस किया। उन्होंने कहा- "बार बार परीक्षा के कारण युवा साथियों का समय और ऊर्जा बर्बाद होता था। अब देश मे अधिकतर परीक्षाओं के लिए कॉमन परीक्षा से झंझट खत्म होगी। एक ही परीक्षा से कई द्वार खुलेंगे। अब मातृभाषा में एनडीए सरकार परीक्षा की तैयारी में है। मैं कह रहा हूं- मैं स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी को श्रद्धांजलि दे रहा हूं। आज वो जहां भी होंगे हमपर आशीर्वाद बरसाएंगे। मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत सभी तकनीकी कोर्स को मातृभाषा में पढ़ाने की शुरुआत की जाएगी। ये बहुत बड़ा निर्णय हम करने जा रहे हैं। बिहार बीजेपी को बधाई देना चाहता हूं कि इसे घोषणापत्र में जगह दी गई।

#6. सभी वर्ग को मौके, गरीब सवर्णों को भी आरक्षण 
पीएम मोदी ने 10 साल के लिए आरक्षण बढ़ाने की बात करते हुए कहा- "बिहार के सभी वर्गों को अधिक से अधिक अवसर देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के आरक्षण को 10 साल बढ़ा दिया गया है। गरीब सवर्णों को भी 10 % आरक्षण दिया जा रहा है।" 

#7. स्वामित्व कार्ड से बिहार की बदलेगी तस्वीर 
पीएम मोदी ने बताया- "एक लाख लोगों को स्वामित्व कार्ड दिए गए। बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद बिहार के हर गांव को इससे लाभ मिलने वाला है। गांव के लोग, युवा बैंकों से बहुत आसानी से लोन ले सकेंगे। ये कार्ड आपके जीवन में नई निश्चिंतता लेकर आएगा।"

#8. यूपीए के 10 साल पर हमला 
पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह कार्यकाल पर भी हमला किया। उन्होंने कहा- "साथियों नीतीश जी उनके साथ रहे, लेकिन जब इन लोगों का मकसद पता चला तो वो बिहार के हित में हमारे साथ चले आए। मुझे नीतीश के साथ काम करने का सिर्फ 4 साल मौका मिला है। बाकी नीतीश जी को यूपीए के शासनकाल में बिहार के हित में संघर्ष करने में लगना पड़ा। लेकिन बिहार को अभी नीतीश को नई बुलंदी पर जाना है।"

#9. कश्मीर में फैसले से नहीं हटेंगे पीछे 
पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में विपक्ष फिर से धारा 370 लाने की कोशिश में लगा हुआ है। मोदी ने कहा- "हमने धारा 370 खत्म किया। अब ये लोग जम्मू-कश्मीर में उसे फिर वापस लाना चाहते हैं। ये लोग बिहार में वोट मांग रहे हैं। मैं जवानों और किसानों की भूमि बिहार से ये बात स्पष्ट करना चाहता हूं कि देश अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगा। ये लोग चाहे जिसकी मदद ले लें। इन लोगों को आपकी जरूरतों से कभी सरोकार नहीं रहा। इनका ध्यान रहा है सिर्फ अपनी तिजोरी पर।"

#10. लालू-राबड़ी राज पर हमला 
मोदी ने कहा- "यही कारण है कि पूरे बिहार में लंबे समय तक बिजली पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का विकास नहीं हो पाया। कैमूर में बाबू जगजीवन राम ने जिस सिंचाई व्यवस्था का शिलान्यास 70 के दशक में किया था वो पूरी नहीं हुई। इस काम को एनडीए सरकार पूरा कर रही है। इसे याद रखिए। जिन्होंने अपने 15 साल के शासन में लगातार बिहार को लूटा, मान मर्दन किया। इन्होंने सत्ता को अपनी तिजोरी भरने का माध्यम बना लिया। जब बिहार के लोगों ने इन्हें सत्ता से बेदखल किया और नीतीश को मौका मिला तो ये लोग बौखला गए। इनके अंदर एक गुस्सा आया जहर भर गया। इसके बाद 10 साल तक इन लोगों ने दिल्ली में यूपीए की सरकार में रहते हुए इन लोगों ने बिहार के लोगों पर गुस्सा निकाला।

#11. मनमोहन सरकार में राज्यों से भेदभाव के आरोप 
बिना किसी नेता का नाम लिए मोदी ने आरोप लगाया- "मुझे याद है जब हम लोग मीटिंग्स में जाया करते थे, नीतीश बार-बार बिहार के विकास को न अटकाने की बात करते थे। 10 साल नीतीश जी के बर्बाद किए गए। कोई काम करने नहीं देते थे। केंद्र मदद नहीं करता था। लेकिन मेरे आने के बाद क्या हुआ आप लोग जानते हैं।

#12. किसान बिल पर विपक्ष को बताया बिचौलिया समर्थक 
केंद्र सरकार के किसान बिल का बचाव करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष को विचौलियों का समर्थक बताया। उन्होंने कहा- "ये लोग इसलिए परेशान हैं कि बिचौलिये बेकार हो गए हैं।

#13. बिहार अस्मिता का किया अभिनंदन 
मोदी ने भोजपुरी में कहा- "भाई बहन लोगों- भारत के सम्मान बा बिहार, भारत के दिल बा बिहार, भारत के संस्कार बा बिहार, आत्मनिर्भर का परचम बा बिहार। देश के सुरक्षा हो या देश के विकास, बिहार के लोग सबसे आगे रहलन। गलवान और पुलवामा हमले में भी बिहार के जवान शहीद भयलन, लेकिन देश क माथा न झुकले देहलन। बिहार अब विकास के रास्ते पर तेजी से बढ़त बा। लालटेन के जमाना गइल। अंधेरे से उजाले की ओर बढ़ना इसी को कहते हैं। 

14. लालू-राबड़ी के जंगलराज पर निशाना 
लालू-राबड़ी का नाम लिए बिना पीएम ने उनके शासनकाल में कथित जंगलराज का मामला उठाया। उन्होंने कहा- "बिहार के लोग भूल नहीं सकते वो दिन जब सूरज ढलने का मतलब होता था सबकुछ ठप हो जाना। आज बिजली है, लाइट है सड़के हैं और सबसे बड़ी बात वो माहौल है जिसमें बिहार के सभी नागरिक बिना डरे जी सकता है। वो दिन जब सरकार चालाने वालों की निगरानी में रंगदारी वसूली जाती थी हत्या होती थी, वो दिन जब बेटियां घर में वापस नहीं आ जाती थीं माता पिता की सांस अटकी रहती थी। 

15. तेजस्वी के रोजगार के वादे पर ऐसे साधा निशाना 
तेजस्वी के 10 लाख नौकरियों को देने वादे पर मोदी ने निशाना साधा। मोदी ने कहा- "जिन लोगों ने एक-एक सरकारी नौकरी को हमेशा लाखों करोड़ों कमाने का जरिया माना। जिन लोगों ने सरकारी नौकरियों के लिए लाखों की रिश्वत खाई वो बढ़ते बिहार को ललचाई नजरों से देख रहे हैं। पीढ़ी भले बदल गई, लेकिन बिहार के लोगों को यह ध्यान रखना है कि बिहार को मुश्किलों में डालने वाले लोग कौन थे।"

 

सासाराम में पीएम की लाइव रैली को सुनने के लिए क्लिक करें    

सभा से पहले पप्पू यादव ने साधा निशाना 
उधर, मोदी के बिहार पहुंचने से पहले विपक्ष ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। जनअधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव ने मोदी की सभा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- आज पीएम मोदी चिराग पासवान, बेरोजगारी, पलायन और कोरोना से मौतों पर बोलेंगे। वो अपने भाषणों में सभी झूठ को प्रभावी तरीके से सच में बदल देते हैं। उन्हें अब जुमलेबाजी बंद कर देना चाहिए। 

 

पीएम के बिहार दौरे से पहले बिहार बीजेपी और एनडीए ने काफी तैयारियां की हैं। सोशल मीडिया में नीतीश के साथ कई कैम्पेन चलाए गए हैं। इसमें पीएम मोदी को बिहार का बेटा भी करार दिया गया है। 

पीएम की रैली के हर अपडेट के लिए इस लिंक पर बने रहें। 

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...