भागलपुर में PM मोदी के सवाल- बिहार का विकास कौन करेगा, वो जिन्होंने गुंडे पाले या जिसने गुंडों पर चलाया डंडा

बिहार चुनाव के पहले फेज के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने भागलपुर में नीतीश कुमार के नेतृत्व को आत्मनिर्भर बिहार के लिए जरूरी बताया। मोदी ने विपक्ष पर नए कृषि कानून, धारा 370 और अयोध्या में राममंदिर निर्माण को लेकर आरोप मढ़े।

भागलपुर/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने भागलपुर में एनडीए की आखिरी रैली में विपक्ष का नाम लिए बिना करारे प्रहार किए। लोगों के बीच बिहार के अतीत और वर्तमान की तस्वीर रखते हुए सवाल पूछे। मोदी ने कहा- नीतीश कुमार के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर बिहार जरूरी है। मोदी ने विपक्ष के वादों पर चुटकी लेते हुए कहा कि अभी आपको तमाम मुद्दे याद आ रहे हैं लेकिन कुछ साल पहले केंद्र और राज्य में आपकी सरकारें थीं तब लोगों की सुध क्यों नहीं ली। पीएम ने त्योहारों पर लोकल सामानों की ख़रीदारी करने की अपील भी की। प्रधानमंत्री ने नए कृषि कानून, जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और अयोध्या में राममंदिर निर्माण को लेकर भी विपक्ष पर संगीन आरोप मढ़े। 

भागलपुर में नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की सरकार को जरूरी बताते हुए पीएम ने कहा- "आज भारत आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रतिबद्ध है। बिहार भी आगे बढ़ने के लिए तत्पर है। लेकिन कुछ लोग (विपक्ष) नहीं चाहते कि ऐसा हो। इसलिए नीतीश जी की अगुआई में एनडीए को एक-एक वोट पड़ना चाहिए। और इसलिए आपको मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए जरूर पहुंचना है।" 

Latest Videos

#1. विपक्ष कर रहा फैसलों का विरोध 
पीएम मोदी ने आरोप लगाए, "विपक्ष धारा 370 का विरोध कर रहे हैं। तीन तलाक का विरोध कर रहे हैं। सेना आतंकियों पर कार्रवाई करे, सरहद पर तिरंगे की शान बढ़ाए लेकिन ये लोग विरोध कर रहे हैं। अयोध्या में राम मंदिर बनाने का विरोध कर रहे हैं। हमेशा विरोध में रहने वाले ये लोग बिहार को विकास नहीं बर्बादी के पुराने रास्ते पर ले जाएंगे। इन्हें सत्ता सुख चाहिए। लोगों के सरोकार से इनका कोई मतलब नहीं। जब-जब लोगों ने इनपर भरोसा किया इन्होंने बिहार के गौरव के साथ विश्वासघात किया है। बिहार को लूटकर इन लोगों ने अपनी तिजोरियां भरी हैं। रिश्तेदारों को अमीर बनाया है। सिर्फ अपने परिवार का भला देखा है। 

#2. विपक्ष से मोदी के सवाल, बिहार का विकास कौन सुनिश्चित करेगा?
मोदी ने कहा- "साथियों बिहार वो स्थान है जहां लोकतंत्र में जंगलराज के बीज बोए गए। बिहार भ्रष्टाचार मुक्त शासन का हकदार है। इसे कौन सुनिश्चित करेगा? खुद भ्रष्टाचार में लिप्त लोग या इससे लड़ने वाले लोग। बिहार विकास का हकदार है, इसे कौन सुनिश्चित करेगा? वो जिन्होंने केवल अपने परिवार का विकास किया या वे लोग जो लोगों की सेवा में अपना परिवार भी भूल गए। 

#3. विपक्ष से मोदी के सवाल, नौकरियों के लिए रिश्वत लेने वाले रोजगार देंगे 
बिहार रोजगार और उद्यमिता का हकदार है, ये कौन करेगा? वो जो सरकारी नौकरी को रिश्वत कमाने का जरिया मानते हैं। बिहार निवेश का हकदार है इसे कौन करेगा? जिन्होंने बिहार को जंगलराज बना दिया या वो लोग जो बिहार को सुशासन दे रहे हैं। बिहार बेहतर कानून व्यवस्था का हकदार है। इसे कौन सुनिश्चित करेगा? जिन्होंने गुंडों को खिलाया पिलाया या जिन्होंने गुंडों पर डंडा चलाया। बिहार शिक्षा का हकदार है इसे कौन करेगा, वो जिन्होंने बिहार को बर्बाद किया या इसे रास्ते पर लाने वाले लोग। 

#4. बेहतर बिहार के लिए दिया सवाल लाख करोड़ का पैकेज 
बिहार में पहले जो सरकारें रहीं उन्होंने आदिवासियों के कल्याण के लिए उन्हें शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए सिर्फ झूठे वादे किए। एनडीए सरकार ने उनके रोजगार-सुरक्षा पर ध्यान दिया और दे रही है। भागलपुर सहित बिहार के शहरों की जो हालत इन लोगों ने कर दी थी वो आप लोग अच्छी तरह से जानते हैं। इनके जंगलराज में हर कोई परेशान था। यही वजह थी की भागलपुर, मुंगेर सहित तमाम जगहों में जो अवसर थे वो खत्म होते चले गए। बिहार के युवा के रोजगार के लिए बिहार के ढांचागत विकास जरूरी था। इसीलिए सवा लाख करोड़ का पैकेज घोषित किया गया। 

#5. भागलपुर में दिया लोकल फॉर व्होकल का संदेश  
उन्होंने कहा- "कोरोना से बचाव के लिए जो भी जरूरी कायदे हैं उनका पालन करना है। त्योहारों का सीजन है इसलिए जो भी ख़रीदारी आप करेंगे, अधिक से अधिक लोकल खरीदेंगे। भागलपुर के सिल्क की साड़ी, मंजूषा पेंटिंग और दूसरे उत्पादकों को सपोर्ट दीजिए। मिट्टी के हस्तशिल्पियों के दिए-खिलौने जरूर खरीदें। हम मिलकर कोशिश करेंगे तो बिहार भी आत्मनिर्भर होगा, और तब भारत भी आत्मनिर्भर होगा।" 

#6. कृषि क़ानूनों पर विपक्ष के आरोप किए खारिज 
बिहार में केंद्र सरकार की परियोजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा- "सभी लोगों को इसका फायदा मिलेगा। रोजगार बढ़ेगा और देश के विकास में भी योगदान होगा। अभी हाल ही में एनडीए की ओर से कृषि को आधुनिक बनाने के लिए जो सुधार किए गए उसका भी लाभ बिहार के किसानों को मिलेगा। यहां पहले से ही मंडियों का कानून खत्म हो गया है। अब बिहार के गांवो में, छोटे शहरों में कोल्ड स्टोरेज का विकास होगा। 

#7. नए कानून से बिहार के किसानों को फायदा 
नए कानून से आम, मक्का, लीची की पैदावार करने वाले किसानों को बहुत फायदा मिलेगा। नए प्रावधान से खेत के पास ही स्टोरेज विकसित होंगे। सरकार ने अलग से फंड बनाया है। इससे लोन ले सकते हैं और भंडारण की व्यवस्था बना सकते हैं। इसका बहुत बड़ा लाभ फूड प्रोसेसिंग बिजनेस को होगा। बिहार में फूड प्रोसेसिंग उद्योग लगेंगे तो किसानों की आय बढ़ेगी।" 

#8. विपक्ष किसानों को बरगला रहा 
मोदी ने विपक्ष पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगाया। पीएम ने कहा- "एनडीए के विरोधी दल जब कुछ कर नहीं पाए तो किसानों को बरगला रहे हैं एमएसपी के नाम पर। ये एनडीए की सरकार है जिसने किसानों को लागत का डेढ़ गुना एमएसपी देने की सिफ़ारिश की थी। एनडीए की सरकार ने ही सरकारी खरीद पर बहुत ज़ोर दिया। बिहार में ही धान की सरकारी खरीद चार गुना और गेहूं की सरकारी खरीद पांच गुना बढ़ी है। इनकी सरकार में ऐसा नहीं था। इनके पास कोई जवाब नहीं है कि जब इनकी सरकार थी तब एमएसपी पर फैसला क्यों नहीं लिया? जब इनकी सरकार थी तब इन्होंने क्यों फैसला नहीं लिया।" 

#9. डेयरी सेक्टर का कर रहे विस्तार 
पीएम ने बताया, "पशुपालकों और मछली पालकों के लिए व्यापक अभियान बनाए गए हैं। पशुओं के लिए भी आधार नंबर दिया गया। हमारे गोपालकों को सुविधा हो। इसके लिए मोबाइल ऐप भी बनाया गया। डेयरी सेक्टर के विस्तार के लिए हजारों करोड़ का विशेष फंड बनाया गया।" 

#10. नीतीश के पक्ष में बिहार एकजुट 
पीएम मोदी ने कहा- "नीतीश जी की अगुआई में एनडीए के पक्ष में बिहार का मत स्पष्ट है। मैं जहां भी गया और जो मिजाज देख रहा हूं, बिहार की जनता ने नीतीश को दोबारा सीएम बनाने का संकल्प ले लिया है। बिहार के लोग फिर एनडीए को जिताने की ठान चुके हैं। एनडीए की सरकार जरूरी इसलिए है ताकि देश को सशक्त करने के लिए जो फैसले लिए गए हैं वो बिहार में भी तेजी से लागू हों। वरना एनडीए के विरोध में आज जो लोग खड़े हुए हैं वो देशहित के फैसले का विरोध कर रहे हैं।"

सासाराम रैली की 15 बड़ी बातें यहां पढ़ें 
गया रैली में 8 बड़ी बातों को यहां पढ़ें 

अब भागलपुर में मोदी की रैली पर नजरें होंगी। भागलपुर रैली के सभी अपडेट जानने के लिए इस लिंक पर बने रहें। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde