PM मोदी ने बिहार को किया सावधान- कोरोना की महामारी में जंगलराज वाले आ गए तो पड़ेगी दोहरी मार

दरभंगा में पीएम का स्वागत करते हुए नीतीश ने बिहार के लिए केंद्र की तमाम योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार विकास की प्रगति पर आगे बढ़ेगा। 

मुजफ्फरपुर/पटना। मुजफ्फरपुर में एनडीए की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन की राजनीति और जंगलराज को लेकर तीखा हमला किया। इस बार बिहार के चुनाव को अहम बताते हुए पीएम मोदी ने महागठबंधन के हवा-हवाई वादों से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा- विपक्ष की नजर बिहार की परियोजनाओं में लगे पैसो पर है। मुजफ्फरपुर की सभा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। 

इसके बाद पीएम मोदी ने कहा- "इस बार बिहार का चुनाव बहुत ही असाधारण स्थिति में हो रहा है। कोरोना की वजह से दुनिया मुश्किल में है। महामारी के समय में बिहार में स्थिर सरकार बनाए रखने की जरूरत है। विकास, सुशासन को बनाए रखने की जरूरत है। ये समय हवा-हवाई बातें करने वालों की नहीं, जिन्होंने बिहार को मुश्किल से निकाला है उन्हें दोबारा चुनने का वक्त है। कल्पना करिए कि अगर कोरोना की इस महामारी में जंगलराज करने वाले राज करने आ जाएंगे तो ये बिहार पर दोहरी मार होगी।" 

Latest Videos

#1. तेजस्वी को बताया जंगलराज का युवराज 
पीएम ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना उन्हें जंगलराज का युवराज बताया। मोदी ने कहा- "ये टोली आई तो विकास के पैसों का होगा क्या? जंगलराज के युवराज के पुराने ट्रैक रिकॉर्ड से बिहार की जनता क्या अपेक्षा कर सकती है। जंगलराजवालों को मुझसे ज्यादा अच्छी तरह से बिहार की जनता जानती है। मुझे ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है।"

#2. बिहार के लोगों ने लिया है प्रण 
मोदी ने कहा- "इसलिए ही बिहार के लोग इस प्रण के साथ आगे बढ़ रहे हैं कि कोरोना के साथ ही बिहार को नुकसान पहुंचाने वाली इन ताकतों को भी हराना है। ये चुनाव इस सदी में बिहार के भविष्य को तय करेगा। आपका ये एक वोट ये तय करेगा कि आत्मनिर्भरता का संकल्प लेकर निकले भारत में बिहार की भूमिका क्या होगी। आत्मनिर्भर बिहार का लक्ष्य कितनी तेजी से हम पूरा कर पाएंगे ये आपका वोट तय करेगा।" 

#3. लूटने वाले कर रहे विकास के वादे 
मोदी ने कहा- "लेकिन याद रखिए वो दल जिन्होंने बिहार को अराजकता दी, कुशासन दिया वो फिर से मौका खोज रहे हैं। जिन्होंने नौजवानों को गरीबी और पलायन दिया सिर्फ अपने परिवार को हजारों करोड़ का मालिक बना दिया वो फिर से मौके की तलाश में हैं। मौका चाहते हैं। वो दल जो बिहार के उद्योगों को बंद करने के लिए बदनाम हैं, वो लोग विकास के वायदे कर रहे हैं।" 

#4. नौकरी क्या देंगे, प्राइवेट कंपनियां भी भाग जाएंगी 
तेजस्वी के सरकारी नौकरी देने के वादों पर तंज़ कसते हुए मोदी ने कहा- "सरकारी नौकरी तो छोड़िए इनके आने का मतलब है नौकरी देने वाली प्राइवेट कंपनियां भी यहां से नौ दो ग्यारह हो जाएंगी। अपना काम करने वालों के साथ इन लोगों का जो बर्ताव रहा है उसे बिहार के लोग कभी नहीं भूल सकेंगे। रंगदारी दी तब बचोगे। नहीं तो किडनैपिंग इंडस्ट्री का कॉपी राइट इनके पास है। इसने सावधान रहना है।"

#5. विपक्ष का वादा फरेब   
विपक्ष का नाम लिए बिना मोदी ने कहा- "इन दलों की राजनीति झूठ फरेब भ्रम पर आधारित है। इनके पास बिहार के विकास का कोई रोडमैप नहीं हा। आज का युवा विश्वास से भरा हुआ है। उसकी अपेक्षाएं पूरी हों इसके लिए बिहार में सुशासन का बने रहना नीतीश जी के नेतृत्व में  बिहार को आगे ले जाना बहुत जरूरी है। बिहार सुशासन के जिस रास्ते पर चला है केंद्र में एनडीए की सरकार बनाने के बाद नहीं ऊर्जा मिली है। कई काम किए गए हैं।"  

#6. महिलाओं का विकास एनडीए का लक्ष्य  
पीएम मोदी ने कहा- "देश के विकास में, बिहार के विकास में महिलाओं की भागीदारी मजबूत करना है। इसबार आपको अपना वोट एनडीए को ही डालना है। याद रखिए, आपका एक-एक वोट बिहार को फिर से बीमार होने से बचाएगा। मैं एक बार फिर से याद कराऊंगा फेस मास्क, दो गज की दूरी आपके परिवार को बीमारी से बचाएगा।" 

#7. महिलाओं का मेहनताना पुरुषों के बराबर 
मोदी ने कहा- "बिहार में चार करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खोले गए। इसमें से ढाई करोड़ से ज्यादा खाते महिलाओं के नाम हैं। जनधन खातों में कोरोना के दौरान केंद्र की ओर से सैकड़ों करोड़ की मदद दी गई। हाल में जो श्रम सुधार किए गए हैं उसके तहत महिलाओं के लिए काम के सभी क्षेत्रों को सुरक्षा के साथ खोल दिया गया है। महिलाओं का मेहनताना, पुरुषों के बराबर है। केंद्र की तमाम योजनाओं में बिहार के लोग फायदा उठा रहे हैं।" 

#8. बिहार को मिलेगा स्वामित्व कार्ड का फायदा 
मोदी ने कहा- "हाल ही में एक बड़ी योजना की शुरुआत की गई जिसका लाभ बिहार के लोगों को मिलना तय है। गांव के घरों के मालिकाना हक को लेकर विवाद की स्थिति रही है। गांवों के घरों का कोई कानूनी मालिकाना, दस्तावेज़ नहीं है। इसके कारण अनेक कठिनाई होती हैं। इस स्थिति में स्वामित्व योजना से अब तक करीब करीब एक लाख लोगों को स्वामित्व कार्ड दिया गया है। इस कार्ड से अब उनको चिंता नहीं है कि कोई कब्जा कर लेगा। अब वो अपने तरीके से बैंक से लोन भी ले सकते हैं। अभी ये 6 राज्यों में है। चुनाव के बाद बिहार के गांव के हर नागरिक को इसका लाभ मिलेगा।" 

#9. गैस परियोजनाओं से बदलेगी तस्वीर 
मोदी ने कहा- "आज बिहार में बेहतर कनेक्टिविटी है। पश्चिमी और पूर्वी समुद्री तट से गैस लाइन जोड़ा जा रहा है। ये लाइन मुजफ्फरपुर भी जल्द पहुंचेगी। बिहार एक प्रकार से दुनिया की सबसे बड़ी गैस पाइप लाइन परियोजना का हिस्सा होने वाला है। बिहार के लिए जो पीएम पैकेज दिया गया था उसमें पेट्रोलियम और गैस से जुड़े 10 बड़े प्रोजेक्ट थे। कई पूरे हो चुके हैं। मुजफ्फरपुर, पटना और पूर्णिया में एलपीजे का प्रोजेक्ट दिया गया है। इससे बिहार में सीएनजी आधारित कम प्रदूषण वाली ट्रैफिक व्यवस्था का काम चल रहा है। 

#10. बढ़ेंगे गैस आधारित कारखाने, बरौनी को फिर शुरू करेंगे  
मोदी ने कहा- "यहां अब गैस आधारित कारखानों का खुलना आसान हो गया है। बरौनी को फिर से चालू करना आसान हो गया है। रेलवे के नेटवर्क को भी आधुनिक किया जा रहा है। आसपास के क्षेत्रों में 5 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पूरे हो गए हैं या उनपर काम जारी है। सैकड़ों करोड़ की सड़के यहां बनी हैं।" 

#11. शहरों का सुंदरीकरण प्राथमिकता  
मोदी ने कहा- "ये पूरा क्षेत्र बिहार का अहम केंद्र है। तीर्थाटन का भी महत्वपूर्ण सेंटर है। शहरों का सुंदरीकरण एनडीए सरकार की प्राथमिकता है। शहरों में नदियों पर घाटों को विकसित किया जा रहा है। शौचालय और दूसरी सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है। रामायण सर्किट के साथ ही बुद्ध और जैन सर्किट के तहत भी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। नीतीश के नेतृत्व में जब फिर से एनडीए की सरकार बनेगी, योजनाओं को और गति दी जाएगी।"

#12. एनडीए की प्राथमिकता हर वर्ग का विकास 
पीएम ने कहा- "हमारा नारा सबका साथ सबका विकास है। दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित नौजवानों का महिलाओं का सबका विकास हो। कोई पीछे नहीं रहे। इसी के साथ एनडीए सरकार काम कर रही है। इसमें बिहार की बहुत बड़ी भूमिका है। एनडीए सरकार चाहे केंद्र में हो या बिहार में, महिला सशक्तिकरण के अभूतपूर्व काम चल रहे हैं।" 

#13. बिहार में अथाह सामर्थी  
पीएम मोदी ने कहा- "बिहार में लोगों के पास अथाह सामर्थ्य है। हर जिले गांव में कुछ न कुछ खास है। जैसे मुजफ्फरपुर और इस क्षेत्र में लीची है आम, चूड़ियां हैं और दूसरे हस्तशिल्प हैं। अब जब बिहार में विकास का माहौल बना है तो स्थानीय उत्पादों की ताकत कई गुना बढ़ गई। दुनिया में नई संभावनाएं बन गई है। एनडीए सरकार जो निवेश कर रही है उसका लाभ बिहार के लोगों को भी मिलने वाला है। इसके लिए एक लाख करोड़ का स्पेशल फंड बनाया गया है।" 

पीएम मोदी ने कहा- मैं जब जब मुजफ्फरपुर आया हूं आपका सत्कार और प्यार मुझे अभिभूत कर देता है। जहां तक नजर जा रही है लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। आपका यही प्यार मेरे ऊर्जा है। मेरी प्रेरणा है। भारत माता की जयकारे के साथ मोदी ने भाषण शुरू किया। स्वतन्त्रता सेनानी खुदीराम बोस, बाबा गरीबनाथ का अभिनंदन करते हुए मोदी ने भाषण शुरू किया। सभा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, जेडीयू सांसद ललन सिंह भी मौजूद थे।  

दरभंगा में पीएम मोदी की 11 बातें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

मुजफ्फरपुर में पीएम की रैली को यहां लाइव सुन  सकते हैं... 

यह भी पढ़े

PM मोदी ने लोगों की बढ़ी उम्मीदों के लिए दी नीतीश को बधाई, कहा- NDA में पूरा होगा आकांक्षी बिहार का सपना

विपक्ष पर PM Modi का तंज, 'बार-बार तारीख पूछते थे, बहुत मजबूरी में अब वो भी राममंदिर पर बजा रहे तालियां...

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज