तेजस्वी यादव का नीतीश से सवाल- 15 साल मौका मिला तो कुछ नहीं कर पाए फिर अगले 5 साल में क्या करेंगे

Published : Nov 04, 2020, 01:40 PM ISTUpdated : Nov 04, 2020, 01:47 PM IST
तेजस्वी यादव का नीतीश से सवाल- 15 साल मौका मिला तो कुछ नहीं कर पाए फिर अगले 5 साल में क्या करेंगे

सार

अररिया के सिकटी की जनसभा में जनता से महंगाई, गरीबी, भुखमरी बढ़ाने को लेकर सवाल पूछते हुए तेजस्वी ने कहा- "जब 15 साल मौका मिला तो कोई काम नहीं कर पाए नीतीश जी। अब आगे के 5 साल क्या काम करेंगे?" 

अररिया/पटना। महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने एक बार फिर अपनी जनसभा में नीतीश कुमार के 15 साल के कार्यकाल पर कुछ भी काम नहीं करने का ठीकरा फोड़ा। सीएम फेस ने सवाल किया कि जब 15 साल मौका मिलने पर कुछ नहीं कर पाएं तो अगले 5 साल की गारंटी क्या है। अररिया के सिकटी की जनसभा में जनता से महंगाई, गरीबी, भुखमरी बढ़ाने को लेकर सवाल पूछते हुए तेजस्वी ने कहा- "जब 15 साल मौका मिला तो कोई काम नहीं कर पाए नीतीश जी। अब आगे के 5 साल क्या काम करेंगे?" 

तेजस्वी ने कहा- "मैं नौजवान हूं। मैं आप सबसे कहना चाहता हूं कि अब नए बिहार की बात होनी चाहिए। नया बिहार बनाना है। मैं सवर्ण समाज, पिछड़ी, महादलित, अति  पिछड़े और अल्पसंख्यक भाइयों को भरोसा दिलाता हूं कि तेजस्वी यादव सबका हाथ पकड़कर चलेगा। मैं बस आप सबसे एक मौका मांगने आया हूं। हमने भी नवरात्र में संकल्प लिया है कि नीतीश को हटाकर बिहार का चहुंमुखी विकास करेंगे।" 

कोसी-सीमांचल के लिए आयोग का वादा 
आरजेडी नेता ने कहा- "चुनाव बाद बिहार में हमारी सरकार बनी तो मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता नहीं रहेगा। उपेक्षित सीमांचल और कोसी क्षेत्र में चहुंमुखी विकास के काम के लिए सीमांचल विकास आयोग और कोसी विकास आयोग का गठन किया जाएगा।" तेजस्वी ने कहा नए बिहार के लिए महागठबंधन के प्रत्याशियों को वोट दें। 

विधानसभा के साथ वाल्मीकिनगर में हो रहा उपचुनाव 
इस बार विधानसभा चुनाव के लिए आरजेडी ने कांग्रेस, सीपीआई एमएल, सीपीआई, सीपीएम के साथ महागठबंधन बनाया है। महागठबंधन राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। अब तक दो फेज के चुनाव हो चुके हैं। तीसरे फेज का चुनाव 7 नवंबर को और मतगणना 10 नवंबर को है। विधानसभा के साथ ही वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी कराए जा रहे हैं। बिहार में फिलहाल नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी