तेजस्वी यादव का नीतीश से सवाल- 15 साल मौका मिला तो कुछ नहीं कर पाए फिर अगले 5 साल में क्या करेंगे

अररिया के सिकटी की जनसभा में जनता से महंगाई, गरीबी, भुखमरी बढ़ाने को लेकर सवाल पूछते हुए तेजस्वी ने कहा- "जब 15 साल मौका मिला तो कोई काम नहीं कर पाए नीतीश जी। अब आगे के 5 साल क्या काम करेंगे?" 

अररिया/पटना। महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने एक बार फिर अपनी जनसभा में नीतीश कुमार के 15 साल के कार्यकाल पर कुछ भी काम नहीं करने का ठीकरा फोड़ा। सीएम फेस ने सवाल किया कि जब 15 साल मौका मिलने पर कुछ नहीं कर पाएं तो अगले 5 साल की गारंटी क्या है। अररिया के सिकटी की जनसभा में जनता से महंगाई, गरीबी, भुखमरी बढ़ाने को लेकर सवाल पूछते हुए तेजस्वी ने कहा- "जब 15 साल मौका मिला तो कोई काम नहीं कर पाए नीतीश जी। अब आगे के 5 साल क्या काम करेंगे?" 

तेजस्वी ने कहा- "मैं नौजवान हूं। मैं आप सबसे कहना चाहता हूं कि अब नए बिहार की बात होनी चाहिए। नया बिहार बनाना है। मैं सवर्ण समाज, पिछड़ी, महादलित, अति  पिछड़े और अल्पसंख्यक भाइयों को भरोसा दिलाता हूं कि तेजस्वी यादव सबका हाथ पकड़कर चलेगा। मैं बस आप सबसे एक मौका मांगने आया हूं। हमने भी नवरात्र में संकल्प लिया है कि नीतीश को हटाकर बिहार का चहुंमुखी विकास करेंगे।" 

Latest Videos

कोसी-सीमांचल के लिए आयोग का वादा 
आरजेडी नेता ने कहा- "चुनाव बाद बिहार में हमारी सरकार बनी तो मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता नहीं रहेगा। उपेक्षित सीमांचल और कोसी क्षेत्र में चहुंमुखी विकास के काम के लिए सीमांचल विकास आयोग और कोसी विकास आयोग का गठन किया जाएगा।" तेजस्वी ने कहा नए बिहार के लिए महागठबंधन के प्रत्याशियों को वोट दें। 

विधानसभा के साथ वाल्मीकिनगर में हो रहा उपचुनाव 
इस बार विधानसभा चुनाव के लिए आरजेडी ने कांग्रेस, सीपीआई एमएल, सीपीआई, सीपीएम के साथ महागठबंधन बनाया है। महागठबंधन राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। अब तक दो फेज के चुनाव हो चुके हैं। तीसरे फेज का चुनाव 7 नवंबर को और मतगणना 10 नवंबर को है। विधानसभा के साथ ही वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी कराए जा रहे हैं। बिहार में फिलहाल नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025