नीतीश से सवाल पूछने के बाद लालू का ऐलान- सरकार बनी तो शिक्षकों को समान काम पर समान वेतन

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछते हुए दावा किया कि आरजेडी गठबंधन की सरकार बनी तो नियोजित शिक्षकों को समान काम पर समान वेतन दिया जाएगा। 

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Polls 2020) में विरोधियों पर निशाना साधने के साथ पार्टियां घोषणाएं भी करने लगी हैं। इसे क्रम में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से सवाल पूछते हुए दावा किया कि आरजेडी गठबंधन की सरकार बनी तो नियोजित शिक्षकों को समान काम पर समान वेतन दिया जाएगा। बिहार में काफी लंबे समय से नियोजित शिक्षक इस मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। राज्यभर में प्रदर्शन भी हुए। 

लालू ने शिक्षकों की इस पीड़ा को लेकर सवाल उठाए। लालू के हैंडल आरजेडी का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट में लिखा- "नीतीश ने नियोजित शिक्षकों को समान काम पर समान वेतन क्यों नहीं दिया? हक मांगने पर शिक्षकों पर लाठी क्यों बरसाई? राजद गठबंधन सरकार आने पर शिक्षकों की समान काम के लिए समान वेतन लागू किया जाएगा।" 

Latest Videos

जेल में हैं लालू यादव 
बताते चलें कि लालू यादव फिलहाल भ्रष्टाचार के मामले में झारखंड में जेल की सजा काट रहे हैं। जेल में होने की वजह से वो विधानसभा चुनाव से दूर हैं। लालू का ट्विटर हैंडल उनकी टीम की ओर से ऑपरेट किया जाता है। जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है आरजेडी की ओर से नीतीश सरकार पर हमले भी बढ़ते जा रहे हैं। खासकर बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध को लेकर आरजेडी काफी हमलावर है। 

महागठबंधन में कौन-कौन  
पिछला चुनाव आरजेडी ने नीतीश के साथ लड़ा था। बहुमत हासिल कर सरकार भी बना ली थी। मगर बाद में नीतीश, एनडीए में चले गए। इस बार आरजेडी ने कांग्रेस और सीपीआई, सीपीआई एमएल, सीपीएम के साथ महागठबंधन बनाया है। महागठबंधन सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। इस बार राज्य में तीन फेज में चुनाव हो रहे हैं। नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।   

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk