RJD ने लॉन्च किया कैंपेन सॉन्ग, नीतीश के कामकाज पर तीखा हमला; दूसरे फेज के 32 नामों का भी ऐलान

Published : Oct 12, 2020, 07:44 PM ISTUpdated : Oct 13, 2020, 10:56 AM IST
RJD ने लॉन्च किया कैंपेन सॉन्ग, नीतीश के कामकाज पर तीखा हमला; दूसरे फेज के 32 नामों का भी ऐलान

सार

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पार्टी की वेबसाइट पर दागी प्रत्याशियों की जानकारी भी दी गई है। जानकारी के मुताबिक अब तक आरजेडी की ओर से सबसे ज्यादा दागी प्रत्याशियों को टिकट दिए गए हैं। 

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Polls) के दूसरे फेज के लिए आरजेडी (RJD) ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। सोमवार को पार्टी की ओर से 32 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया। इस बीच चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पार्टी की वेबसाइट पर दागी प्रत्याशियों की जानकारी भी दी गई है। जानकारी के मुताबिक अब तक आरजेडी की ओर से सबसे ज्यादा दागी प्रत्याशियों को टिकट दिए गए हैं। पार्टी का कैम्पेन सॉन्ग भी लॉन्च किया गया। 

आरजेडी के कैम्पेन सॉन्ग में 'तेजस्वी भवः बिहार' का नारा दिया गया है। आरजेडी सांसद मनोज झा (Manjoj Jha) ने चुनावी कैंपेन सॉन्ग जारी किया। पार्टी के कैम्पेन सॉन्ग में "तेजस्वी तय है" का नारा दिया गया है। कैम्पेन सॉन्ग के जरिए बिहार में घोटाले, हत्या, स्वास्थ्य व्यवस्था आदि की बदहाली को लेकर एनडीए (NDA) सरकार को घेरने की कोशिश भी की गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनोज झा ने बिहार में नीतीश के 15 साल के कामकाज पर भी सवाल उठाए। 

आरजेडी ने सबसे ज्यादा दागियों को बनाया प्रत्याशी 
आरजेडी ने 38 उम्मीदवारों के नाम और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी साझा की है। पार्टी ने बाहुबलियों के साथ ही उनके परिजनों को भी टिकट बांटे हैं। ऐसे भी प्रत्याशी हैं जिनपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कई संगीन मामलों के आरोपी जेल में भी बंद हैं। कुछ दागी, फरार और बाहुबलियों की पत्नियों को भी टिकट दिया गया है। इनमें कुछ पर तो रेप के आरोप भी हैं। 

दूसरे फेज के लिए 32 उम्मीदवारों की लिस्ट 
दूसरे फेज के लिए आरजेडी ने जिन 32 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है उनमें हायाघाट से भोला यादव, लौरिया से शंभु तिवारी, नरकटिया से डॉ. शमीम अहमद, ठाकुरगंज से सऊद असरार नदवी, बायसी से अब्दुस सुभान, बनमनखी से उपेंद्र ततमा, मधेपुरा से प्रो. चंद्रशेखर, ढाका से फैसल रहमान, मोतिहारी से ओमप्रकाश सहनी, रानीगंज से अविनाश मंगलम ऋषिदेव, जोकीहाट से सरफराज आलम, सिकटी से शत्रुघ्न प्रसाद सुमन, परिहार से रितु जायसवाल, सुरसंड से अबू दोजाना, बेलसंड से संजय कुमार गुप्ता, रघुनाथपुर से हरिशंकर यादव, सहरसा से लवली आनंद प्रमुख हैं। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA