RJD ने लॉन्च किया कैंपेन सॉन्ग, नीतीश के कामकाज पर तीखा हमला; दूसरे फेज के 32 नामों का भी ऐलान

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पार्टी की वेबसाइट पर दागी प्रत्याशियों की जानकारी भी दी गई है। जानकारी के मुताबिक अब तक आरजेडी की ओर से सबसे ज्यादा दागी प्रत्याशियों को टिकट दिए गए हैं। 

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Polls) के दूसरे फेज के लिए आरजेडी (RJD) ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। सोमवार को पार्टी की ओर से 32 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया। इस बीच चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पार्टी की वेबसाइट पर दागी प्रत्याशियों की जानकारी भी दी गई है। जानकारी के मुताबिक अब तक आरजेडी की ओर से सबसे ज्यादा दागी प्रत्याशियों को टिकट दिए गए हैं। पार्टी का कैम्पेन सॉन्ग भी लॉन्च किया गया। 

आरजेडी के कैम्पेन सॉन्ग में 'तेजस्वी भवः बिहार' का नारा दिया गया है। आरजेडी सांसद मनोज झा (Manjoj Jha) ने चुनावी कैंपेन सॉन्ग जारी किया। पार्टी के कैम्पेन सॉन्ग में "तेजस्वी तय है" का नारा दिया गया है। कैम्पेन सॉन्ग के जरिए बिहार में घोटाले, हत्या, स्वास्थ्य व्यवस्था आदि की बदहाली को लेकर एनडीए (NDA) सरकार को घेरने की कोशिश भी की गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनोज झा ने बिहार में नीतीश के 15 साल के कामकाज पर भी सवाल उठाए। 

Latest Videos

आरजेडी ने सबसे ज्यादा दागियों को बनाया प्रत्याशी 
आरजेडी ने 38 उम्मीदवारों के नाम और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी साझा की है। पार्टी ने बाहुबलियों के साथ ही उनके परिजनों को भी टिकट बांटे हैं। ऐसे भी प्रत्याशी हैं जिनपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कई संगीन मामलों के आरोपी जेल में भी बंद हैं। कुछ दागी, फरार और बाहुबलियों की पत्नियों को भी टिकट दिया गया है। इनमें कुछ पर तो रेप के आरोप भी हैं। 

दूसरे फेज के लिए 32 उम्मीदवारों की लिस्ट 
दूसरे फेज के लिए आरजेडी ने जिन 32 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है उनमें हायाघाट से भोला यादव, लौरिया से शंभु तिवारी, नरकटिया से डॉ. शमीम अहमद, ठाकुरगंज से सऊद असरार नदवी, बायसी से अब्दुस सुभान, बनमनखी से उपेंद्र ततमा, मधेपुरा से प्रो. चंद्रशेखर, ढाका से फैसल रहमान, मोतिहारी से ओमप्रकाश सहनी, रानीगंज से अविनाश मंगलम ऋषिदेव, जोकीहाट से सरफराज आलम, सिकटी से शत्रुघ्न प्रसाद सुमन, परिहार से रितु जायसवाल, सुरसंड से अबू दोजाना, बेलसंड से संजय कुमार गुप्ता, रघुनाथपुर से हरिशंकर यादव, सहरसा से लवली आनंद प्रमुख हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग