RJD की स्टार कैम्पेनर राबड़ी देवी का CM नीतीश पर हमला, रेप आरोपियों को टिकट देने का लगाया आरोप

Published : Oct 16, 2020, 01:58 PM ISTUpdated : Oct 16, 2020, 02:18 PM IST
RJD की स्टार कैम्पेनर राबड़ी देवी का CM नीतीश पर हमला,  रेप आरोपियों को टिकट देने का लगाया आरोप

सार

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर महिला सुरक्षा के बहाने तीखा हमला बोला। राबड़ी ने चुनाव में रेप जैसे संगीन मामलों के आरोपियों को टिकट देने का आरोप लगाया। 

पटना। विधानसभा चुनाव (Bihar Polls 2020) में जनसभाओं का दौर शुरू होने के साथ तीखे आरोप-प्रत्यारोप भी बढ़ने लगे हैं। लालू यादव (Lalu Yadav) की पत्नी, आरजेडी (RJD) की स्टार कैम्पेनर और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabari Devi) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और बीजेपी (BJP) पर महिला सुरक्षा के बहाने तीखा हमला बोला है। राबड़ी ने चुनाव में नीतीश और बीजेपी पर रेप जैसे संगीन मामलों के आरोपियों को टिकट देने का आरोप लगाया। आरजेडी चीफ लालू यादव ने भी ट्वीट कर निशाना साधा है।

शुक्रवार को एक वीडियो साझा कर राबड़ी ने ट्वीट में लिखा- "नाम मत लो उनका। नीतीश-बीजेपी ने 34 अनाथ बच्चियों के बलात्कारियों और उनके संरक्षकों को टिकट से नवाज़ा है। इनके राक्षस राज में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं है। हर चार घंटे में दुष्कर्म की घटना होती है। बिहार को इन्होंने बलात्कार प्रदेश बना दिया है। NCRB के आंकड़े इसके गवाह हैं।" 

नीतीश ने पीठ में छुरा घोंपा 
जेल में बंद लालू का हैंडल उनकी टीम ऑपरेट करती है। ट्वीट में लिखा- "कुर्सी के लालच में नीतीश कुमार ने बिहार को गर्त में पहुंचा दिया है। 2010 के चुनाव में बहुमत प्राप्त करने के बाद सहयोगी दल के साथ विश्वासघात किया और 2015 में हमारे दम पर जीतने के बाद पीठ में छुरा घोंपा। नीतीश की कोई नीति, नियम और नियत नहीं। अब तो ये नेता भी नहीं रहा।"

नीचे राबड़ी के ट्वीट में वीडियो देखें :- 

कई दागी लड़ रहे विधानसभा चुनाव 
बताते चलें कि इस बार भी विधानसभा चुनाव में दागी उम्मीदवारों को टिकट देने का मसला चुनावी मुद्दा बना हुआ है। लगभग सभी पार्टियों ने दागियों को टिकट दिए हैं। पिछले हफ्ते खबर आई थी कि आरजेडी ने भी सबसे ज्यादा दागी प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है। ये खबरें आरजेडी की ओर से साझा की गई प्रत्याशियों की डिटेल के आधार पर हुई थीं। 

रेप आरोपी की पत्नी को आरजेडी से टिकट 
इससे पहले आरजेडी ने भी रेप के आरोपी नेताओं की पत्नियों को टिकट दिया है। ये मामला काफी चर्चा में भी रहा था। आरजेडी ने भी पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को नवादा से टिकट दिया है। फरार चल रहे संदेश के विधायक अरुण यादव की पत्नी किरन देवी को को प्रत्याशी बनाया गया है। राजवल्लभ रेप के आरोप में जेल में बंद हैं। वहीं अरुण यादव रेप के मामले में ही फरार हैं।  अन्य दलों की तरह आरजेडी ने बाहुबलियों को भी उम्मीदवार बनाया है। अनंत सिंह, जीतलाल यादव और हत्या के आरोप में जेल में बंद बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को भी टिकट दिया गया है। 
  
महागठबंधन नेताओं की मीटिंग 
इससे पहले गुरुवार को तेजस्वी (Tejaswi Yadav) के नेतृत्व में महागठबंधन के दिग्गज नेताओं ने एक मीटिंग की। नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने मीटिंग की जानकारी साझा करते हुए बताया- "महागठबंधन परिवार के सभी घटक दलों के सम्मानित साथियों के साथ कल बैठक हुई। नीतीश कुमार जी और भाजपा का बिहार से जाना एकदम तय है। बिहार के करोड़ों युवाओं, किसानों, शिक्षकों, संविदाकर्मियों, ग़रीबों, बेरोजगारों और मज़दूरों ने बदलाव का प्रण ले लिया है।" मीटिंग में एनडीए के खिलाफ साझे कैम्पेन की रणनीति को लेकर विचार-विमर्श हुआ। 

(फोटो : लालू यादव और बेटी मीसा के साथ राबड़ी देवी।)

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी