बदमाशों ने बैंक से लूटे 17 लाख, दुकानदार ने पकड़ा तो सीने में मार दी गोली, CCTV में दिखे बदमाश

Published : Jan 08, 2021, 07:40 PM ISTUpdated : Jan 08, 2021, 07:43 PM IST
बदमाशों ने बैंक से लूटे 17 लाख, दुकानदार ने पकड़ा तो सीने में मार दी गोली, CCTV में दिखे बदमाश

सार

डीएसपी मनोज पांडे ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। चार-पांच की तादाद में अपराधियों ने बंधन बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया। कई राउंड फायरिंग भी की। पुलिस सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

मुजफ्फरपुर (Bihar) । बिहार में आज बंधन बैंक लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बता दें कि दिन दहाड़े 17 लाख रुपए लूटने के बाद बदमाश भाग रहे थे, जिसे मौजूद दुकानदार ने पकड़ने की कोशिश किया तो उसके सीने में बदमाशों ने गोली मार दी थी। जिसका इलाज चल रहा है। वहीं, दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में खौफ का माहौल है।

 

 

प्रबंधक ने सुनाई ये कहानी
शाखा प्रबंधक रंजन दास ने बताया कि मास्क लगाकर दोपहर हथियारों से लैस अपराधी बैंक के अंदर घुस आए। फिर लॉकर की चाबी मांगने लगे और तीन चार राउंड फायरिंग भी की। उस दौरान बैंक के अंदर चार से पांच कस्टमर मौजूद थे। फायरिंग करते हुए बदमाशों ने बैंककर्मियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया और 17 लाख रुपए लूटकर भाग निकले।   

 

 

दुकानदार ने दिखाई साहस
रुपए लेकर भाग रहे बदमाश को बैंक के पास के एक दुकानदार ने पकड़ लिया था। दोनों में हाथापाई होने लगी तभी अपने साथी को छुड़ाने के लिए दूसरे बदमाश ने दुकानदार के सीने में गोली मार दी थी। घायल को स्थानीय लोगों ने शहर के एक निजी अस्पताल भर्ती करवाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

 

 

डीएसपी ने कही ये बातें
डीएसपी मनोज पांडे ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। चार-पांच की तादाद में अपराधियों ने बंधन बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया। कई राउंड फायरिंग भी की। पुलिस सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA