बदमाशों ने बैंक से लूटे 17 लाख, दुकानदार ने पकड़ा तो सीने में मार दी गोली, CCTV में दिखे बदमाश

डीएसपी मनोज पांडे ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। चार-पांच की तादाद में अपराधियों ने बंधन बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया। कई राउंड फायरिंग भी की। पुलिस सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

मुजफ्फरपुर (Bihar) । बिहार में आज बंधन बैंक लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बता दें कि दिन दहाड़े 17 लाख रुपए लूटने के बाद बदमाश भाग रहे थे, जिसे मौजूद दुकानदार ने पकड़ने की कोशिश किया तो उसके सीने में बदमाशों ने गोली मार दी थी। जिसका इलाज चल रहा है। वहीं, दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में खौफ का माहौल है।

 

Latest Videos

 

प्रबंधक ने सुनाई ये कहानी
शाखा प्रबंधक रंजन दास ने बताया कि मास्क लगाकर दोपहर हथियारों से लैस अपराधी बैंक के अंदर घुस आए। फिर लॉकर की चाबी मांगने लगे और तीन चार राउंड फायरिंग भी की। उस दौरान बैंक के अंदर चार से पांच कस्टमर मौजूद थे। फायरिंग करते हुए बदमाशों ने बैंककर्मियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया और 17 लाख रुपए लूटकर भाग निकले।   

 

 

दुकानदार ने दिखाई साहस
रुपए लेकर भाग रहे बदमाश को बैंक के पास के एक दुकानदार ने पकड़ लिया था। दोनों में हाथापाई होने लगी तभी अपने साथी को छुड़ाने के लिए दूसरे बदमाश ने दुकानदार के सीने में गोली मार दी थी। घायल को स्थानीय लोगों ने शहर के एक निजी अस्पताल भर्ती करवाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

 

 

डीएसपी ने कही ये बातें
डीएसपी मनोज पांडे ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। चार-पांच की तादाद में अपराधियों ने बंधन बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया। कई राउंड फायरिंग भी की। पुलिस सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज, प्रयागराज से कुंभ मेला लाइव
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव