लॉकडाउन में पैदा हुआ 20 दिन का नवजात भी कोरोना पॉजिटिव, बिहार में 950 के पार पहुंचा आंकड़ा

बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। नवजात बच्चे भी इसकी जद में आ रहे हैं। पटना में 20 दिन का एक नवजात भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। 

पटना। कोरोना से बचाव के लिए 24 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन है। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन में लॉकडाउन-4 लगाए जाने का संकेत भी मिला है। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग के लिए केंद्र-राज्य सरकार के साथ-साथ पूरा प्रशासनिक अमला जुटा है। इसके बावजूद कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 

बुधवार को बिहार में कोरोना के 74 नए मरीज मिले। इसमें बीएमपी के दो जवानों के साथ 20 दिन का एक बच्चा भी शामिल है। पटना के कोरोना संक्रमित क्षेत्र बेलछी से लॉकडाउन-2 में जन्मा बच्चा कोरोना संक्रमित मिला। कहा जा रहा है कि यह राज्य का सबसे कम उम्र का कोरोना संक्रमित है। 

Latest Videos

राज्य में सातवीं मौत
पटना में बुधवार को कोरोना के 9 नए केस मिले। राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 99 हो गई। वहीं बुधवार को कोरोना से राज्य में सातवीं मौत भी हुई। आलमगंज की रहने वाली 56 वर्षीय आशा देवी की एनएमसीएच में मौत हो गई। आशा को 8 मई को एनएमसीएच में भर्ती किया गया था। बुधवार को पॉजिटिव मिले कुल 74 मरीजों में से 50 से ज्यादा प्रवासी मजदूर हैं जो बीते दिनों दूसरे राज्यों से यहां आए हैं। इस समय राज्य का सबसे ज्यादा संक्रमित जिला मुंगेर है। जहां कोरोना के मरीजों की संख्या 122 है। बुधवार को भी मुंगेर में 6 नए मरीज मिले। 

राज्य के सभी जिले कोरोना की जद में 
बुधवार को मिले कोरोना पॉजिटिव में नवादा के 9, भोजपुर के 7, भागलपुर और मुंगेर के 6-6, बेगूसराय, सीवान और बांका के 4-4, बक्सर, रोहतास, बेगूसराय, खगड़िया, सुपौल और मुजफ्फरपुर के 3-3, गोपालगंज के 2, औरंगाबाद, लखीसराय, पूर्वी चंपारण,मधुबनी और कैमूर के एक-एक मरीज हैं। राज्य के सभी 38 जिले अब कोरोना की जद में है।

लंबे समय तक कोरोना संक्रमण से बचा जमुई में भी प्रवासी मजदूर के जरिए कोरोना की एंट्री हो चुकी है। इस बीच प्रतिदिन बाहर से प्रवासी मजदूरों राज्य के अलग-अलग जिलों में आ रहे है। जिनसे कोरोना का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ