मुजफ्फरपुर-पूर्णिया समेत अन्य जिलों से मिले 36 नए मरीज, 1000 के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या

बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या 1000 के करीब पहुंच चुकी है। आज सुबह से अभी तक राज्य में कोरोना के 36 नए मरीज मिले। जिसके साथ राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 989 हो गई है। 

Asianet News Hindi | Published : May 14, 2020 2:40 PM IST

पटना। प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज सुबह से अभी तक राज्य में कोरोना के 36 नए मरीज मिले। इन 36 मरीजों के साथ ही राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 989 हो गई है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने ट्वीट कर इन पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की है। आज के दूसरे अपडेट में पॉजिटिव मिले मरीजों में से मुजफ्फरपुर से तीन, बांका से तीन, नवादा से एक, जहानाबाद से पांच, नालंदा से तीन, शेखपुरा से दो और लखीसराय से छह नए मरीज मिले। 

122 मरीजों के साथ मुंगेर सर्वाधिक संक्रमित 
जबकि इससे पहले दिन के पहले अपडेट में पूर्णिया से आठ और खगड़िया में चार और भागलपुर के एक नया मरीज मिला था। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज पॉजिटिव मिले सभी मरीज बाहर से आए हुए हैं, जिन्हें स्क्रीनिंग के बाद प्रखंड स्तरीय क्वारेंटाइन केंद्र में रखा गया और यहीं से इनका स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। बिहार के अब सभी 38 जिले संक्रमण प्रभावित हैं। 122 मरीजों के साथ मुंगेर जिला राज्य का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट है। इन संक्रमितों में से 64 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है। 

पटना में संक्रमितों की संख्या 100 के करीब 
पटना में 98 संक्रमितों में से 35, नालंदा में 66 संक्रमितों में से 36 कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं, बक्सर में मरीजों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है, जिनमें से 56 स्वस्थ हो गए हैं। रोहतास में 75 मरीज हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई जबकि 41 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सीवान में 38 में से 32 अस्पताल से घर लौट चुके हैं। कैमूर में अब 33 संक्रमितों में से 24 की तबीयत ठीक हो गई । बिहार में अबतक कोरोना से सात लोगों की मौत हुई है। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!