
पटना। बिहार के बेगूसराय और गोपालगंज जिलों में आज फिर कोरोना के कई नए मरीज एक साथ मिले। मुंगेर, नवादा, नालंदा, पूर्णिया, सुपौल, सहरसा और खगड़िया में भी नए मरीज मिले। आज सुबह से अभी तक राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्विटर पर कोरोना के मरीजों का दो अपडेट जारी किया है। पहले अपडेट में राज्य में कोरोना के छह नए मरीजों के मिलने की पुष्टि है। जबकि दूसरे अपडेट में 37 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि की गई। इन 37 नए मरीजों के साथ ही राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1363 हो गई। उल्लेखनीय है कि राज्य में अभी तक कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई है।
बेगूसराय में 15 व गोपालगंज में मिले 9 नए मरीज
अभी तक मिले कुल 43 नए मरीजों में से बेगूसराय के 15, गोपालगंज के 9, मुंगेर के सात, नालंदा के पांच, सहरसा के तीन, नवादा, सुपौल, खगड़िया और पूर्णिया के एक-एक मरीज शामिल हैं। इनमें से अधिकांश मरीज प्रवासी हैं। जो बीते दिनों दूसरे राज्यों से बिहार आए थे। इन मरीजों को बिहार लाने के बाद उन्हें प्रखंडवार बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटरों में रखा गया था। जहां से उनका सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था। टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी।
164 मरीजों के साथ पटना सबसे अधिक संक्रमित
बेगूसराय में एक दिन में मिले 15 नए मरीजों के साथ ही यहां कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 71 हो गई। जबकि मुंगेर में सात नए मरीज मिलने के साथ ही वहां कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 133 हो गई। जबकि गोपालगंज में मरीजों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। वहीं एक नया मरीज के साथ पूर्णिया में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। इस समय बिहार का सबसे ज्यादा संक्रमित जिला राजधानी पटना है। जहां कोरोना के अभी तक कुल 164 मामले सामने आ चुके हैं। दूसरे नंबर पर मुंगेर जबकि तीसरे नंबर पर रोहतास है। राज्य के 38 जिलों कोरोना की चपेट में है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।