पानी पीने से 5 दिन में 4 बच्चों की मौत, 40 से अधिक बीमार, सामने आ रही ये वजह

सिविल सर्जन ने बताया कि तमाम तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं तथा उचित इलाज भी मुहैया कराया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग द्वारा लूज वोल्डर स्ट्रक्चर निर्माण कार्य में लगे मजदूरों तथा उनके परिजन के लिए शुद्ध पेयजल तक की व्यवस्था नहीं है। यही कारण है कि मजबूरन उन लोगों को पहाड़ी पानी पीना पड़ा और जान गवानी पड़ी।

रोहतास (Bihar) । पिछले पांच दिनों में 3 बच्चों की मौत की खबर आ रही है। वहीं, एक अन्य बच्चे की मौत की भी चर्चा है। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंच गई है। यह घटना जिला मुख्यालय से 135 किलोमीटर दूर चपरी गांव के स्थित जंगल में बसे बस्तियों की है। जहां मौत की वजह दूषित पानी बताया जा रहा है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

मजदूरों के बच्चे हैं सभी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि वन विभाग द्वारा लूज वोल्डर स्ट्रक्चर का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें बहुत सारे मजदूर काम कर रहे हैं। इन्हीं मजदूरों के बच्चों की मौत उल्टी दस्त तथा पेट दर्द होने के बाद हुई है। कहा जा रहा है कि दूषित पानी पीने से अलग-अलग गांव में 40 से अधिक लोग बीमार हैं। बीमार लोगों में उल्टी दस्त की शिकायत है।

Latest Videos

जानकर बता रहे ये बातें
जानकार बताते हैं कि जंगली इलाकों में पहाड़ों से निकलने वाले कई जलस्रोत में खनिज आदि मिला रहता है, जो कभी कभी जहरीला हो जाता है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए सासाराम के सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार मेडिकल टीम के साथ खुद गांव पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मिले। इसके अलावा जिन लोगों में उल्टी दस्त आदि की शिकायत है, उन्हें दवा दी गई है।

गांववालों ने दी ये जानकारी 
सिविल सर्जन ने बताया कि तमाम तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं तथा उचित इलाज भी मुहैया कराया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग द्वारा लूज वोल्डर स्ट्रक्चर निर्माण कार्य में लगे मजदूरों तथा उनके परिजन के लिए शुद्ध पेयजल तक की व्यवस्था नहीं है। यही कारण है कि मजबूरन उन लोगों को पहाड़ी पानी पीना पड़ा और जान गवानी पड़ी।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग