मुंगेर से भी बड़ा कोरोना हॉट स्पॉट बना पटना, एक साथ मिले 56 नए मरीज, बढ़ी CM नीतीश की चिंता

बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज दिन भर में राज्य में कोरोना के कुल 73 नए मरीज मिले। इन 73 नए मरीजों में से 57 मरीज राजधानी पटना से है। पटना अब बिहार में कोरोना का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बन चुका है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1251 हो चुकी है। 
 

पटना। बिहार में न तो प्रवासियों के आने का सिलसिला रुक रहा है और ना हीं कोरोना के मरीजों का। रविवार को राज्य में कोरोना के 73 नए मरीज मिले। इन 73 मरीजों के साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1251 हो गई। रविवार को मिले 73 नए मरीजों में से 57 पटना के, 14 रोहतास के और नालंदा और सारण के एक-एक मरीज है। एक दिन में 57 नए मरीज मिलने के साथ ही पटना अब बिहार में कोरोना का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बन गया है। पटना में कोरोना के मरीजों की संख्या 162 हो चुकी है। जिसमें से दो की मौत भी हुई है। इससे नीतीश सरकार की चिंता बढ़ गई है। 

खगड़िया में कोरोना से राज्य की आठवीं मौत
बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दो ट्विट कर कोरोना के 73 मरीज मिलने की पुष्टि की है। रविवार को मिले 73 नए मरीजों में से ज्यादातर दूसरे प्रदेशों से आए हुए लोग हैं, जिन्हें स्क्रीनिंग के बाद प्रखंड स्तरीय क्वारेंटाइन केंद्र में रखा गया और यहीं से इनका स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। वहीं प्रधान सचिव ने रविवार को राज्य में कोरोना से हुए आठवें मौत की भी पुष्टि की। राज्य में कोरोना से मरने वाला आठवां मरीज खगड़िया का रहने वाला था। जो दूसरे राज्य से लौटा था।  

Latest Videos

जिलेवार बिहार में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या
पटना में 163,  मुंगेर में 125, रोहतास में 91, नालंदा के 68, बक्सर में 59, बेगूसराय में 54, मधुबनी में 53, सीवान में 45, खगड़िया में 43, भागलपुर में 38, भोजपुर में 36, नवादा में 35, कैमूर में 34, गोपालगंज में 32, बांका में 32, पूर्णिया में 29, जहानाबाद में 27, पश्चिमी चंपारण में 25, औरंगाबाद में 22, शेखपुरा में  21, मुजफ्फरपुर में 20, कटिहार में 17, दरभंगा में 16, पूर्वी चंपारण में 16, मधेपुरा में 16, समस्तीपुर में 15, लखीसराय में 14, सहरसा में 13, अरवल में 12, जमुई में 12, किशनगंज में 12, सारण में 11, सुपौल में 11, वैशाली में 11,  गया में 8, सीतामढ़ी में 7, अररिया में 4 और शिवहर में 4 है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग