
नालंदा. ये दुनिया बड़ी गजब है। खासकर प्यार के मामले में तो अकसर ही अजब-गजब वाक्ये सामने आते रहते हैं। ऐसी ही एक प्रेम कहानी बिहार के नालंदा में सामने आई है। यह प्रेमी कपल अस्थावां थाना क्षेत्र के कोनंद गांव का रहने वाला है। इसमें प्रेमी की उम्र है 22 साल, जबकि प्रेमिका उसे दोगुनी से भी ज्यादा यानी 50 साल की है। प्रेमिका के 6 बच्चे हैं। इनमें से बड़ी बेटी की शादी होकर उसका भी एक बेटा है। यानी प्रेमिका नानी बन चुकी है।
कहते हैं कि प्यार अंधा होता है। यहां भी ऐसा ही हुआ। राणा पासवान जब भी संगीता देवी को देखता, बस देखता ही रह जाता। धीरे-धीरे दोनों मिलने लगे और फिर प्यार परवान चढ़ गया। इस प्यार की खुलासा तब हुआ, जब युवक के घरवाले उसकी शादी की तैयारियां करने लगे। लेकिन जब युवक को पता चला, तो उसने आगे आकर खुद अपनी प्रेम कहानी बयां कर दी। यह सुनकर युवक के परिजनों को तो जैसे करंट-सा दौड़ गया। युवक के पिता बृज का निधन हो चुका है।
नहीं सुनी किसी की बात..
इस प्यार की खबर जब गांव में फैली, तो सबको आश्चर्य हुआ। सबने राणा को खूब समझाने की कोशिश की, लेकिन वो टस से मस नहीं हुआ। आखिरकार उसने संगीता से शादी कर ही ली। बताते हैं कि संगीता के पति की मौत हो चुकी है। वो हरियाणा में ईंट-भट्टे पर मजदूरी करती है। वहीं पर उसकी मुलाकात राणा से हुई। हालांकि पहले तो राणा के परिजनों और संगीता के बच्चों को बड़ा अटपटा लगा, लेकिन बाद में वे इस शादी के लिए राजी हो गए। एक मीडियापर्सन ने इसका एक वीडियो ट्वीट किया है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।